Jharkhand Weather Forecast LIVE: झारखंड में आज सबसे ज्यादा गर्मी, जानें कब से शुरू होगी बारिश

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | June 17, 2023 8:40 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

रांची में गिरावट के बाद भी तापमान 41 डिग्री के करीब

रांची के उच्चतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बावजूद राजधानी का तापमान 41 डिग्री के करीब बना हुआ है. आज यहां का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले 3 दिनों से रांची में उच्चतम तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री बढ़कर 28.8 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है. उच्चतम तापमान सामान्य से 7.3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.

डालटेनगंज में तापमान 44.8 डिग्री पहुंचा

डालटेनगंज का तापमान भी 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. आज यहां के उच्चतम तापमान में 1 डिग्री की और न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की वृद्धि हुई है, जिससे डालटेनगंज का उच्चतम तापमान 44.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री पहुंच गया है. जिले में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं.

गोड्डा का पारा 46 डिग्री के पार

संताल परगना के गोड्डा जिले का उच्चतम पारा 46 डिग्री के पार हो गया है. यहां का अधिकतम तापमान आज 1.4 डिग्री बढ़कर 46.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो झारखंड का सबसे अधिकतम तापमान है. गोड्डा में आज बिल्कुल बारिशनहीं हुई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

दुमका में कुछ देर में बारिश के आसार, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट

मौसम पूर्वनुमान के मुताबिक दुमका जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. साथ ही जिले के कुछ भागों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी देखी जा सकती है.

धनबाद समेत इन जिलों में थोड़ी देर में बारिश होने के आसार, वज्रपात की भी आशंका

मौसम केंद्र रांची के मुताबिक पाकुड़, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा और सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. साथ ही जिले के कुछ भागों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी देखी जा सकती है.

झारखंड में आज सबसे ज्यादा गर्मी, इस दिन से हो सकता है मानसून का प्रवेश

मौसम विभाग रांची के अनुसार शनिवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री होगा. इस बीच लगभग 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. लू से जिलावासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं 19 जून को अधिकतम तापमान गिरकर 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 19 जून के बाद से झारखंड में मानसून प्रवेश की अनुकूल परिस्थितियां बन रही है.

मौसम की बेरुखी खरीफ सीजन पर भारी, किसानों के लिए बड़ी चिंता

तपती धूप और मौसम की बेरुखी खरीफ सीजन पर भारी पड़ रहा है. किसानों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है. बारिश नहीं होने से किसानों के धान के बीज बोने का काम भी ठप है. किसानों के अनुसार 25 मई से रोहिणी नक्षत्र में धान का बीज डालना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि रोहिणी नक्षत्र में बीज डालने से पैदावार बेहतर होता है. इसलिए किसान जल्द ही रोहिणी नक्षत्र में ज्यादा से ज्यादा बीज डालना शुरू कर देते हैं, लेकिन प्रचंड गर्मी पड़ने व बारिश नहीं होने के कारण बीज डालने का काम ठप पड़ा है.

20 से मौसम में बदलाव और 21 को बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून से देवघर के मौसम में बदलाव आने की संभावना है. 20 जून को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व उमस भरी गर्मी के बाद शाम में तीन एमएम बारिश की भी संभावना है. 21 जून को तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. 21 जून को अधिकत्तम तापमान 37 डिग्री व पांच एमएम तक बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. 21 जून के बाद धीरे-धीरे लगातार बदल छाये रहने व बारिश की संभवना बढ़ती जायेगी. मौसम विभाग के अनुसार 17, 18 व 19 जून को गर्मी काफी रहेगी. इन तीन दिनों के दौरान तापमान 43 से 44 डिग्री रहने की संभावना है. यही अनुमान राज्य के लगभग हर जिलों के लिए हैं.

भीषण गर्मी में सूर्य भी दिखा रहा अपना रौद्र रूप

भीषण गर्मी में सूर्य भी अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. इससे पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. पूरे राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर डॉक्टर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. आलम यह है कि लोगों को चेहरे पर कपड़ा बांधकर एवं छाता लेकर घर से निकलना पड़ रहा है. दोपहर के समय सड़कों पर आवाजाही कम देखा जा रहा है. शहरों के मुख्य बाजारों और चौराहों पर सन्नाटे की स्थिति है. शुक्रवार को कई जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के करीब डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. तपिश इतनी बढ़ गयी है कि सुबह 9-10 बजे से ही धूप झुलसाने लगता है.

झारखंड में पड़ रही प्रचंड गर्मी, इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार

झारखंड में झुलसाने वाली गर्मी से जनजीवन परेशान है. अब लोग गर्मी से राहत के लिए पूजा कर रहे हैं. मानसून में देरी से लोगों का सब्र टूटने लगा है. शुक्रवार को राजधानी रांची में इस सीजन की सबसे अधिक गर्मी पड़ी. अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेसि पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेसि के आसपास रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से करीब आठ डिग्री सेसि अधिक रहा. वहीं, राज्य को दो जिलों (लातेहार और हजारीबाग) को छोड़ सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार रहा. भीषण गर्मी की वजह से अब राज्य में आधी रात में बिजली की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है. सामान्य तौर पर पीक आवर में झारखंड में बिजली की मांग (डीवीसी कमांड एरिया समेत) 2500 से 2600 मेगावाट तक जाती है. लेकिन पिछले तीन दिनों से रात 11 बजे से एक बजे के बीच बिजली की मांग 3000 मेगावाट से भी अधिक हो जा रही है.

Next Article

Exit mobile version