लाइव अपडेट
दुमका में जमकर हो रही ओलावृष्टि
दुमका में जमकर ओलावृष्टि हो रही है. आम और लीची की उपज के साथ-साथ सब्जी की खेती को नुकसान पहुंचा रहा है. भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
संथाल परगना के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना
पाकुड़, दुमका, गोड्डा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखा जा सकता है.
अगले 10 दिनों तक चाईबासा का संभावित तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
16 मई 42 डिग्री 26 डिग्री
17 मई 41 डिग्री 27 डिग्री
18 मई 41 डिग्री 27 डिग्री
19 मई 41 डिग्री 26 डिग्री
20 मई 42 डिग्री 26 डिग्री
21 मई 43 डिग्री 26 डिग्री
22 मई 44 डिग्री 26 डिग्री
23 मई 44 डिग्री 26 डिग्री
24 मई 42 डिग्री 26 डिग्री
25 मई 41 डिग्री 26 डिग्री
राजधानी का पारा 40 डिग्री के पार
राजधानी का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. घर-बाहर गर्मी ने बेदम कर रखा है. ऊपर से पिछले दो दिनों से हो रही बेहिसाब बिजली कटौती ने शहरवासियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. सोमवार को बताया गया कि हटिया ग्रिड-2 के ट्रांसफार्मर नंबर-3 का सीटी ब्लास्ट कर जाने से बिजली आपूर्ति में व्यावधान हुआ और अधिकारियों ने उसे ठीक कर लिये जाने का दावा भी किया, लेकिन लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहा. इस कारण इनवर्टर जवाब दे गये. वहीं, लोगों ने पानी की किल्लत भी झेली. शहरी इलाके में लोडशेडिंग कर जैसे-तैसे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जबकि ग्रामीण इलाके में 10-10 घंटे बिजली काटी जा रही है.
फिलहाल गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
रांची. राज्य के लोगों को गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. राजधानी का तापमान मंगलवार को 40 डिग्री सेसि से अधिक हो गया. राज्य में साहिबगंज को छोड़ सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेसि के करीब या अधिक रहा. सबसे गर्म डालटनगंज रहा. वहां का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. गोड्डा का तापमान 44 डिग्री सेसि रहा. राज्य में केवल साहिबगंज का तापमान 37 डिग्री सेसि रहा. गढ़वा में चार मिमी के आसपास बारिश भी हुई. 20 मई तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहने का अनुमान है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हवा की गति भी सामान्य से अधिक रह सकती है. राजधानी सहित राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास ही रहेगा.