लाइव अपडेट
डालटेनगंज का तापमान 44.5 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंचा
डालटेनगंज का उच्चतम तापमान 44.5 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया है. हालांकि, रविवार को उच्चतम तापमान में 0.3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी. बावजूद इसके डालटेनगंज का अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान में आज 3.1 डिग्री की वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान 33.9 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. डालटेनगंज का न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक रहा.
वर्षा के बाद जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस
जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. यह सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक है. आज जमशेदपुर के अधिकतम तापमान में रांची की तरह 0.4 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और यह 29 डिग्री सेंटीग्रेड बना रहा. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक रहा. हालांकि, जमशेदपुर में आज 0.4 मिलीमीटर वर्षा भी हुई.
रांची का तापमान आज भी 40 डिग्री सेंटीग्रेड के पार
रांची का तापमान आज भी 40 डिग्री सेंटीग्रेड के पार रहा. यह सामान्य से 6.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची के तापमान में 0.4 डिग्री सेंटीग्रेड की मामूली गिरावट दर्ज की गयी. 18 जून को रांची का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री घटकर 26.5 डिग्री सेंटीग्रेड रह गया. हालांकि, अभी भी यह सामान्य से 2.6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.
दुमका और पाकुड़ जिले में कुछ देर में होगी बारिश
भीषण गर्मी झेल रहे दुमका और पाकुड़ के लोगों को तात्कालिक राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटे में पाकुड़ और दुमका जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इस दौरान कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
थोड़ी देर में तेज हवा के साथ रांची समेत इन जिलों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबित, रांची, देवघर, गिरिडीह, खूंटी और सिमडेगा जिले में अगले 1 से 3 घंटे में हल्के से मध्य दर्जे की गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. वहीं 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.
पश्चिमी सिंहभूम में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका
पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी आज हल्के से मध्य दर्जे की गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. वहीं तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.
भीषण गर्मी की चपेट में झारखंड, हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी
झारखंड के लोग भीषण गर्मी की चपेट में हैं. आज और कल राज्य के 2 जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पांच जिलों में ऑरेंज और बाकी में येलो अलर्ट जारी है. इससे साफ है कि झारखंड के लोगों को इन दो दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. नीचे दिए गए मौसम विभाग की ओर से जारी चार्ट में आप देख सकते हैं कि किन जिलों में कौन सा अलर्ट जारी है.
थोड़ी देर में तेज हवा के साथ झारखंड के इन जिलों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
पाकुड़, दुमका और गोड्डा जिले में अगले कुछ देर में हल्के से मध्य दर्जे की गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. वहीं तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.
झारखंड में लू से एक और मौत
झारखंड में लू लगने से एक और मौत हो गई. ताजा मामला पलामू के मेदिनीनगर के आबादगंज का है. शनिवार को जुगुल राम की तबीयत काफी बिगड़ गयी. तेज बुखार और उल्टी होने लगी, हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने शनिवार शाम को एमआरएमसीएच में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने मरीज की मौत लू लगने से ही होने की संभावना जताया है.
घाटशिला में 20 जून को होगी बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र के लोगों को 19 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. 20 जून को ज्यादा बारिश होगी. तापमान में गिरावट आयेगी. रिपोर्ट के मुताबिक 17 जून 3, 18 जून को 1, 19 जून को 2 मिमी बारिश होगी. वहीं 20 जून को 9 मिमी बारिश का पूर्वानुमान है. तापमान 16 जून को 43, 17 को 42, 18 को 41, 19 को 41 और 20 जून को 39 डिग्री का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 20-21 जून को झारखंड में मानसून प्रवेश हो सकता है. इसके बाद लगातार बारिश होने की संभावना है, तब गर्मी से राहत मिलेगी.
गर्मी से हो रही मौतें, दो दिन में 6 लोगों की गई जानें
धनबाद समेत पूरे राज्य के लिए शनिवार, इस सीजन का अबतक का सबसे गर्म दिन रहा. शनिवार को धनबाद का अधिकतम पारा 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तेज धूप व लू से लोग बेहाल रहे. हालत ऐसी हो गयी कि टुंडी, धनबाद व निरसा में लू लगने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि धनबाद के शहरी क्षेत्र सहित कुछ इलाकों में लोगों के बेहोश होने की सूचना है. शुक्रवार को देवघर और दुमका से गर्मी के कारण 2 की मौत की खबरें आई थीं. इस तरह दो दिन में अलग-अलग जिलों से गर्मी के कारण 6 लोगों की मौत हो गई.
झारखंड में इस दिन से शुरू होगी मानसून की बारिश, रांची का मौसम सुबह से सुहाना
आईएमडी के मुताबिक 19 जून से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा. इससे झारखंड में 20 जून से बारिश हो सकती है. इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी गिर सकता है. झारखंड में मानसून संताल के रास्ते प्रवेश करेगा. जिसके दो-तीन दिनों में मानसून पूरे झारखंड में प्रवेश कर जाएगा और बारिश शुरू हो जाएगी. हालांकि, आज सुबह से राजधानी का मौसम थोड़ा राहत देने वाला है. सुबह से ठंडी हवाएं चल रही है, आसमान में बादल छाए हैं.
झारखंड में नहीं मिल रही गर्मी से राहत, सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार
झारखंड के लोगों को अब रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. 15 से 17 जून तक राजधानी रांची का अधिकतम तापमान लगातार 40 के पार रिकॉर्ड किया गया है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. राज्य के अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेसि के करीब चल रहा है. दिन में राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार हो गया है. राज्य में गोड्डा सबसे गर्म जिला रहा. वहां का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेसि भी पार चला गया है.