लाइव अपडेट
कोल्हान में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना
कोल्हान में अगले एक से तीन घंटे में मध्यम दर्ज की मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों में तेज हवा भी देखी जा सकती है.
चतरा, धनबाद सहित जिलों में बारिश की संभावना
चतरा, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, लातेहार, पलामू, सिमडेगा के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटे में मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है.
देवघर के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में बारिश की संभावना
देवघर, जामताड़ा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्ज की मेघ गर्जन, वज्रपात, वर्षा के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
झारखंड में 22 मई से बारिश की संभावना
22 व 23 मई से मौसम बदलाव की संभावना है. इस दौरान प्रत्येक दिन तीन से चार एमएम बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि, बुधवार को देवघर में एक एमएम बारिश हुई है.
भीषण गर्मी में चुआं से पानी ला रही हैं महिलाएं
भदानीनगर क्षेत्र के सुदूर गांवों में बैशाख महीना शुरू होते ही जलसंकट गहराने लगा है. पानी की समस्या अप्रैल महीने से ही शुरू हो गयी थी. महिलाएं अपने गांव-टोले से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर खेत में बने चुआं से पानी ला रही हैं. कुआं, तालाब सूख गया है. जलस्तर नीचे जाने से चापानल खराब है. नदी-नाले भी सूख गये हैं. सबसे ज्यादा परेशानी मवेशी पालकों को हो रही है. मवेशी इधर-उधर भटक कर अपनी प्यास बुझाते हैं. सांकी पंचायत के निम्मी पतरा टोला, सिलदाग, ओरियातू, बीचा के झीरीबाग टोला, होन्हेटांड़, सालगो, नावाटोला, अंबाकोचा, सुथरपुर में पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. निम्मी पतरा में बना सोलर जलमीनार मामूली खराबी के कारण बेकार है. ग्रामीणों की इस बात की चिंता सता रही है कि बैशाख की शुरुआत में यह हाल है, तो जेठ में क्या हाल होगा.
21 तक नहीं मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत
देवघर में बुधवार को उमस भरी गर्मी से दोपहर तीन बजे के बाद राहत मिली है. देवघर के कई इलाकों में हवा के साथ मामूली बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलायी. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को देवघर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 मई तक देवघर में उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि 21 मई तक अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री रहने का अनुमान है. इस दौरान दोपहर तीन बजे के बाद आसमान में बादल छाने व मामूली बारिश से लोगों को गर्मी से मिलने की संभावना है. 22 व 23 मई से मौसम बदलाव की संभावना है. इस दौरान प्रत्येक दिन तीन से चार एमएम बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि, बुधवार को देवघर में एक एमएम बारिश हुई है.
प्रचंड गर्मी से तबाह लोगों को बिजली ने रुलाया
पिछले कई दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी से तबाह लोगों को बिजली ने रुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लगातार बिजली कट का संकट झेल रहे लोगों को बुधवार को दोतरफा मार का सामना करना पड़ा. बुधवार को पारा 43 पर था और लू चल रही थी, वहीं बिजली कट भी परवान पर था. इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, बिजली विभाग की कमजोर तैयारी के कारण यह स्थिति बनी हुई है. ऐसे हालात में राहत की बात है कि मौसम विभाग ने झारखंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में गुरुवार से बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. विभाग ने चार दिनों के लिए तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है. इससे झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान में भी तीन डिग्री तक गिरावट आ सकती है. ज्ञात हो कि बीते 17 दिनों से सूरज आग बरसा रहा है. तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. इससे तबाही है.