Jharkhand Weather Forecast: मानसून आते ही रांची-जमशेदपुर का तापमान गिरा, अब भी तप रहा डालटेनगंज

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | June 20, 2023 9:03 AM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

मानसून आते ही रांची-जमशेदपुर का तापमान गिरा, अब भी तप रहा डालटेनगंज

मानसून आते ही राजधानी रांची और लौहनगरी जमशेदपुर के तापमान में ढाई डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी. चिलचिलाती गर्मी झेल रहे लोगों को इससे राहत मिली है. रांची का तापमान 2.6 डिग्री घटकर 37.8 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जबकि जमशेदपुर का पारा 2.8 डिग्री लुढ़ककर 38.8 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. हालांकि, रांची और जमशेदपुर का अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से क्रमश:4.3 डिग्री और 2.6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. उधर, डालटेनगंज अब भी गर्मी से तप रहा है. यहां का अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 44.8 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक है.

सरायकेला-खरसावां में भी बारिश का अलर्ट

सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में भी बारिश का अलर्ट जारी हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक से तीन घंटे में जिले में कुछ जगहों पर बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है. बारिश-वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. आम लोगों और किसानों को इस दौरान बेहद सावधान और सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

चतरा में वर्षा और वज्रपात की चेतावनी

चतरा जिले में कुछ देर में बारिश और वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले एक से तीन घंटे में चतरा जिले के कुछ हिस्से में बारिश और वज्रपात हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी.

खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम में होगी बारिश

दक्षिण-पश्चिम मानसून झारखंड में प्रवेश कर गया है. इसके साथ ही खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी कर दी है. मौसम केंद्र रांची की ओर से जारी येलो अलर्ट में कहा गया है कि कुछ जगहों पर बादल गरजेंगे. बारिश होगी. वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

झारखंड आ गया मानसून, बदला मौसम का मिजाज

दक्षिण-पश्चिम मानसून आज यानी 19 जून 2023 को झारखंड में प्रवेश कर गया. मानसून के झारखंड में प्रवेश करते ही राजधानी रांची का भी मौसम बदल गया. दोपहर बाद से आसमान में बादल छाये हुए हैं. ठंडी हवा चल रही है. प्रचंड गर्मी झेल रहे रांची के लोगों को राहत मिली है.

अगले पांच दिनों तापमान में 5-6 डिग्री गिरावट की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के पूर्वी भागों में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 5-6 डिग्री गिरावट हो सकती है. वहीं शेष भागों में अगले दो दिनों के दौरान कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिन में तापमान में फिर धीरे-धीरे 4-5 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

बोकारो में भी बारिश के आसार, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बोकारो में भी थोड़ी देर में बारिश के आसार हैं. इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. जिले के कुछ भागों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के हवाएं भी देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

हजारीबाग और रामगढ़ जिले में कुछ देर में बारिश के आसार, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि थोड़ी देर में हजारीबाग और रामगढ़ जिले में बारिश के आसार हैं. इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. जिले के कुछ भागों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के हवाएं भी देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

रांची समेत इन जिलों में कुछ देर में बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका पर येलो अलर्ट

रांची, गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश के आसार हैं. इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. जिले के कुछ भागों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के हवाएं भी देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है. किसानों से खास अपील की गई है कि वे तब तक खेतों में ना जाएं, जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता. लोगों को बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े ना होने की हिदायत और सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी गई है.

झारखंड में मानसून आने के संकेत, संताल परगना के रास्ते करेगा प्रवेश

झारखंड में मानसून आने के संकेत मिलने लगे हैं. दो-तीन दिनों में झारखंड में संताल परगना के रास्ते मानसून आ सकता है. इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 20 जून से राज्य के कई हिस्सों में हवा और बारिश हो सकती है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है. बारिश और हवा के कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेसि का गिरावट हो सकती है. जिसके बाद मौसम सुहाना होने की उम्मीद है.

झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी बनी जानलेवा, रांची में भी लू लगने से एक की मौत

झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी अब जानलेवा होती जा रही है. दो-तीन दिनों से अलग-अलग जिलों से लू लगने से मौत की खबरें आ रही हैं. राजधानी रांची में भी रविवार को लू लगने से सदर थाना क्षेत्र के गितिलकोचा निवासी महिला मुन्नी देवी (45) की मौत हो गयी. चौथे दिन रविवार को भी राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार रहा. कई जगहों पर सुबह और शाम में हल्की बूंदा-बांदी हुई, लेकिन इससे राहत मिलने की जगह उमस बढ़ गयी. रविवार को राज्य के अन्य जिलों का भी अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेसि ऊपर ही रहा. गढ़वा, देवघर, डालटनगंज का तापमान 43 और 44 डिग्री सेसि के आसपास दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version