Jharkhand Weather Forecast LIVE:पाकुड़, दुमका व पलामू में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | June 20, 2023 5:43 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

पाकुड़, दुमका व पलामू में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी

रांची: पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, गढ़वा एवं पलामू जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

लोहरदगा में वज्रपात से 9 साल के बच्चे की मौत

लोहरदगा: पेशरार थाना क्षेत्र के रोरद में मंगलवार की दोपहर हुए वज्रपात में रोरद गांव निवासी लाल भगत के 9 वर्षीय पुत्र अंकित भगत की मौत हो गयी है. जानकारी अनुसार अंकित भगत दोपहर करीब 1बजे अपने घर से महज कुछ मीटर की दूरी पर छापरटोली आम चुनने गया था. इसी दौरान अचानक आंधी तूफान के साथ वज्रपात ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो अंकित भगत बेहोश पड़ा था. घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने 9 वर्षीय अंकित भगत को मृत घोषित कर दिया.

राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, बदल गया है मौसम का मिजाज

मानसून प्रवेश करते ही झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी रांची में आज झमाझम बारिश हो रही है. रांची में काले बादल घिर गए हैं. दिन में अंधेरा छा गया है. राज्य के लगभग सभी जिलों में ऐसी स्थिति है.

झारखंड में हो रहा मानसून का विस्तार, आज करीब सभी जिलों में बारिश के आसार

मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड में मानसून का विस्तार होने लगा है. राज्य के लगभग सभी जिलों में आज बारिश के आसार हैं. कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है. ऐसे में लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कल कोल्हान और पूर्वी राजधानी में भारी बारिश हो सकती है. 22 जून को राज्य के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. वहीं, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी देखी जा सकती है.

रांची समेत इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

मौसम विभाग ने अभी-अभी बताया कि रांची, रामगढ़, धनबाद और देवघर जिले के कुछ भागों में भी अलगे एक से तीन घंटे में गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

बोकारो मे भी बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग ने बोकारो जिले के कुछ भागों में भी अलगे एक से तीन घंटे में गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक गिरिडीह और कोडरमा जिले के कुछ भागों में भी अलगे एक से तीन घंटे में गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में थोड़ी देर में बारिश के आसार, येलो अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक चतरा, हजारीबाग, लातेहार और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में अलगे एक से तीन घंटे में गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

गुमला में थोड़ी देर में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले एक से तीन घंटे में गुमला में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. साथ ही जिले के कुछ भागों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी देखी जा सकती है.

धनबाद में आज बारिश के आसार

आज से धनबाद जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है. अभिषेक आनंद के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे उतरने की संभावना है.

आज से होगा मानसून का विस्तार, जानें कब कहां होगी बारिश

मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि संताल परगना के सभी जिलों में मानसून की बारिश शुरू हो गयी है. आज से मानसून का विस्तार होने लगेगा. 21 से 23 जून तक राज्य के सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 21 को कोल्हान और पूर्वी राजधानी में भारी बारिश हो सकती है. 22 जून को राज्य के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

झारखंड में आया मानसून, भीषण गर्मी से मिली राहत

झारखंड में मानसून आ गया है. संताल परगना में दक्षिण-पश्चिम मानसून की पहली बारिश रविवार शाम से शुरू हुई. इसका असर करीब-करीब पूरे झारखंड में दिखने लगा है. संताल परगना में जहां मानसून की बारिश हुई, वहीं अन्य जिलों में प्री मानसून बारिश भी होने लगी है. आनेवाले दो से तीन दिनों में पूरे राज्य में मानसून की बारिश शुरू हो जायेगी. इस बीच तेज हवाएं भी चल रही हैं. लगभग सभी जिलों का पारा गिर गया है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

Next Article

Exit mobile version