Jharkhand Weather Forecast LIVE: झारखंड में वज्रपात के साथ आज भी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | June 21, 2023 7:39 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

डालटेनगंज का तापमान 3.4 डिग्री गिरा, फिर भी पारा 41 के पार

डालटेनगंज के उच्चतम तापमान में आज 3.4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी. बावजूद इसके यहां का उच्चतम तापमान 41.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.8 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. न्यूनतम तापमान में भी पिछले 24 घंटे के दौरान 4.4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आयी. लेकिन, अभी भी यह 28.8 डिग्री सेंटीग्रेड है, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.

जमशेदपुर का पारा 40 डिग्री से नीचे उतरा

जमशेदपुर का पारा 40 डिग्री से नीचे उतर गया है. हालांकि, अभी भी यहां उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान लौहनगरी के तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी. इसके साथ ही यहां का उच्चतम तापमान 39.6 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान भी 1.7 डिग्री बढ़कर 29.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक है.

रांची का तापमान 2.4 डिग्री घटकर 35.4 डिग्री हुआ

झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को हुई बारिश के बाद तापमान में 2.4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी. इसके बाद यहां का उच्चतम तापमान 35.4 डिग्री सेंटीग्रेड रह गया. रांची में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री की गिरावट आयी है. आज यहां का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है. उच्चतम तापमान भी सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक बना हुआ है.

बोकारो, धनबाद समेत झारखंड के 14 जिलों में होगी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट

बोकारो, धनबाद समेत झारखंड के 14 जिलों में अगले दो से तीन घंटे में बारिश और वज्रपात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इसमें कहा गया है कि इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवा भी चल सकती है. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में मेघ गरजेंगे. बारिश होगी. वज्रपात भी होगा. इसलिए लोग सावधान रहें. सुरक्षित जगहों पर शरण लें. पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.

रांची, पलामू और संताल परगना के इन जिलों में वज्रपात के साथ वर्षा का अलर्ट

राजधानी रांची और पलामू के अलावा संताल परगना के कम से कम चार जिलों में वज्रपात के साथ वर्षा का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पाकुड़, साहिबगंज, चतरा, दुमका, गोड्डा, पलामू और रांची जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.

हजारीबाग, कोडरमा और लातेहार जिले में बारिश की प्रबल संभावना

हजारीबाग, कोडरमा और लातेहार जिले में बारिश की प्रबल संभावना है. वहीं, तेज हवा और वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे पहले गुमला, लोहरदगा, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिले के कुछ भागों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अभी राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश का सिससिला जारी रहेगा.

राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम केंद्र के मुताबिक झारखंड में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगमन की प्रक्रिया जारी है. अगले 2-3 दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में इसके फैलने की संभवना है. 22 जून, 2023 तक राज्य में मध्यम से तेज आवाज से मेघ गर्जन और आंधी चलने की संभावना जतायी गयी है. इसको देखते हुए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

2-3 दिन में पूरे झारखंड में छा जाएंगे मानसून के बादल, आज भी होगी बारिश

मौसम विभाग के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद की मानें तो दो से तीन दिन में पूरे झारखंड में मानसून के बादल छा जाएंगे. इसके साथ ही बारिश की संभावना बन रही है. जिले में बुधवार को बारिश की संभावना बन रही है.

जून में अब तक 97 प्रतिशत कम हुई बारिश

जून माह में अब तक 97 प्रतिशत कम बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. 108.5 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन अब तक महज 3.7 एमएम बारिश ही रिकॉर्ड की गयी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी है.

दो दिनों में छह डिग्री गिरा धनबाद का पारा, बारिश का इंतजार

झारखंड में मानसून के प्रवेश के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दो दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. 18 जून को जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री पर आ गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब बना हुआ है. इसके कारण रात में बहुत राहत नहीं मिल रही है.

स्नान करने गयी छात्रा पर गिरा ठनका, मौत

रांची/मेसरा. मेसरा पूर्वी पंचायत के रूदिया गांव में ठनका गिरने से बीआइटी मेसरा प्राथमिक विद्यालय में पढ़नेवाली तीसरी कक्षा की छात्रा सिमरन गंझू (11) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. छात्रा शाम करीब 4.30 बजे अपने भाई और बहन के साथ स्नान करने घर के कुछ दूरी पर स्थित कुएं पर गयी थी. उसी वक्त ठनका गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि एक घंटे बच्ची पानी में ही पड़ी रही. इस बीच उसके मूर्छित होने पर उसके दोनों भाई-बहन बारिश के बीच लोगों से सहायता की गुहार लगाते रहे.

बेड़ो व नामकुम में आंधी से उड़े घर के छप्पर, दर्जन भर मवेशियों की मौत

रांची. मंगलवार की दोपहर बारिश के साथ तेज आंधी से शहर के आस-पास के इलाकों समेत कई जगहों पर ठनका गिरा और घरों के छप्पर उड़ गये. सिलवे पंचायत के बुचाटोली निवासी रौशन तिग्गा के घर के एस्बेस्टस उड़ गये. वहीं बारिश से घर में रखे अलमीरा, पलंग, बक्सा व अनाज आदि भींग कर बर्बाद हो गये. वहीं बेड़ो में बुधवा मांझी के घर पास पेड़ की डाली टूट कर गिरने से एक साइकिल व मोपेड क्षतिग्रस्त हो गयी. पोकल टिकरा गांव में बिरसी उरांइन, बुधनी उराइन और जेजेटोली में कार्तिक उरांव, चुमनू उरांव, रोगो गांव निवासी सोमा भगत, जोगिया मुंडा, के घर के एस्बेस्टस उड़ गये. इधर, घाघरा में सुनीता कुजूर व बबलू लोहरा के घर के भी छप्पर उड़ गये.

कर्रा के लिमड़ा गांव में बारिश के साथ ठनका गिरने से दो बैलों की मौत हो गयी. मंगरा उरांव बैलों को चराने खेत की तरफ गया था. इसी क्रम में बारिश के साथ ठनका गिरा, जिसकी चपेट में दोनों बैल आ गये. वहीं बेड़ो की नेहालू पंचायत के लठेया टोली निवासी बुदू उरांव व जतरू उरांव के बैल की मौत हो गयी. बुढ़मू के काटंगदीरी निवासी मोहरनाथ महतो के दो भैंस की मौत हो गयी. बरामदे में खड़ी भैंसों पर ठनका गिर गया. इसके अलावा अनगड़ा में हेसल स्थित रिंग रोड के समीप आधा दर्जन बकरियों की मौत हो गयी. बकरियां घास चर रही थीं. तेज बारिश के कारण सभी पेड़ के नीचे चली गयी, तभी उन पर ठनका गिर गया.

झारखंड में मौसम ने ली करवट, राहत के साथ-साथ आफत भी

मंगलवार को राज्य के लगभग सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. कई जगहों पर वज्रपात भी हुई और घरों के छप्पर भी उड़ गए. इस बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी हो लेकिन इस बीच कई लोगों के घर उजड़ गए और कितनों ने अपनों को खो दिया. आज भी राजधानी के कई जगहों में सुबह से बूंदा बांदी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version