Jharkhand Weather Forecast: पूरे झारखंड में 25 जून तक गर्जन के साथ होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | June 23, 2023 8:52 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

डालटेनगंज का उच्चतम तापमान गिरा

डालटेनगंज का उच्चतम तापमान आज 0.7 डिग्री सेल्सियस घट गया. आज यहां का उच्चतम तापमान 38.9 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है. दूसरी तरफ, न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की वृद्धि हुई, जिसके बाद यहां का न्यूनतम तापमान बढ़कर 26.6 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. हालांकि, यह अभी भी सामान्य से 0.4 डिग्री कम है.

जमशेदपुर में लोगों को मिली गर्मी से राहत, इतना गिरा तापमान

पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गयी है. आज उच्चतम तापमान 3.4 डिग्री घटकर 36.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. यह सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट के साथ 25.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री सेंटीग्रेड नीचे चला गया है.

रांची के उच्चतम और न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट

राजधानी रांची के उच्चतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. उच्चतम तापमान 35 डिग्री से कम हो गया है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री से नीचे आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची का उच्चतम तापमान 0.7 डिग्री घटकर 34.9 डिग्री हो गया. हालांकि, यह अभी भी सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट आयी है. न्यूनतम तापमान आज 24.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

इन जिलों में थोड़ी देर में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, चतरा, गढ़वा, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची समेत इन जिलों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

रांची, गुमला और खूंटी जिले में कुछ देर में बारिश के आसार हैं. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

पूरे झारखंड में 25 जून तक गर्जन के साथ होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

पूरे झारखंड में 25 जून तक गर्जन के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

मानसून सक्रिय होने के बाद अब तक वज्रपात से 43 लोगों की मौत

झारखंड में वज्रपात से लगातार मौतें हो रही हैं. गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में आसमानी बिजली से 11 लोगों की मौत हो गयी. मांडर के टटकुंदो में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि गढ़वा में तीन और चतरा में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, पलामू, गुमला, लातेहार और कोडरमा में एक-एक लोगों की जान गयी है. मरनेवालों में चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. झारखंड में मानसून सक्रिय होने के बाद अब तक वज्रपात से 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

जमशेदपुर में 28 जून तक हर दिन बारिश के आसार

जमशेदपुर में गुरुवार को दोपहर ढ़ाई बजे के बाद एक घंटे झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार रात 8.30 बजे तक कुल 17.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. इससे लोगों ने काफी राहत महसूस की. सुबह से दोपहर दो बजे तक लोगों को गर्मी ने परेशान किया. इसमें तेज रफ्तार हवा भी चली. जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. गुरुवार को 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. हालांकि, गुरुवार को इस हवा में किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं, रात का तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. 28 जून तक शहर का पारा गिर कर 32 डिग्री तक सेल्सियस होने की उम्मीद है. 28 जून तक हर दिन बारिश के आसार हैं.

आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से घाटशिला में तीन इंशुलेटर पंक्चर

गुरुवार दोपहर को आये अचानक आंधी और बारिश के दौरान चाकुलिया ग्रामीण सेक्शन में ठनका गिरने से 11 केवी हाइटेंशन लाईन का तीन इंशुलेटर पंक्चर हो गया. इससे ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रही. हालांकि, आंधी व बारिश थमने से इंसुलेटर बदला गया. इसके बाद निर्बाध बिजली आपूर्ति चाकुलिया ग्रामीण इलाके में हुई. इसकी रिपोर्ट घाटशिला विद्युत कार्यपालक अभियंता राजकिशोर ने जमशेदपुर एरिया बोर्ड को दी. इधर, बिजली जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि आंधी-बारिश में मेजर कोई ब्रेकडाउन नहीं हुआ था. केवल घाटशिला डिवीजन मे थोड़ी प्रब्लम थी, उसे ससमय दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बाहल की गयी थी.

पूरे झारखंड में आज से छाएंगे मानसून के बादल, होगी झमाझम बारिश

झारखंड में मानसून कै विस्तार हो रहा है. 24 जून से पूरे राज्य में इसका असर दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर हिस्सों में 24, 25 और 26 जून को बारिश होने की उम्मीद जतायी है. जबकि, झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश हो रही है. ऐसे में 24 घंटे में पूरे झारखंड में मानसून के बादल पहुंचने की उम्मीद है, जिससे झारखंड में बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version