Jharkhand Weather Forecast: झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, दो दिनों तक पूरे झारखंड में होगी वर्षा

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | June 26, 2023 7:37 AM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

बोकारो, धनबाद समेत इन जिलो में थोड़ी देर में बारिश के आसार

बोकारो, धनबाद, गढ़वा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अलगे एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवाएं भी देखी जा सकती हैं. विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

पूर्वी सिंहभूम में थोड़ी देर में होगी बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अलगे एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी देखी जा सकती हैं. विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

सिमडेगा में थोड़ी देर में होगी बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

सिमडेगा जिले के कुछ भागों में अलगे एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी देखी जा सकती हैं. विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

गुमला, लातेहार और लोहरदगा में थोड़ी देर में होगी बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में अलगे एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी देखी जा सकती हैं. विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

धनबाद में अब भी अच्छी बारिश का इंतजार

धनबाद में मानसून के प्रवेश करने के पांच दिन बाद भी लोग अच्छी बारिश की आस में हैं. मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. बादल आ रहे हैं लेकिन बूंदाबांदी या बिना बरसे ही चले जा रहे हैं. शनिवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए थे. दोपहर दो बजे काले बादल आ गए, लेकिन बूंदाबदी ही होकर रह गयी. फिर कुछ ही देर में आसमान साफ हो गया. रविवार सुबह भी राज्य के कई जिलों में बारिश हुआ, लेकिन धनबाद समेत कुछ जिलों में नहीं हुई. हालांकि मानसून के प्रवेश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. तापमान 40 डिग्री के नीचे बना हुआ है. शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.

झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, दो दिनों तक पूरे झारखंड  में होगी वर्षा

झमाझम बारिश से झारखंड का मौसम बदल गया है. रांची समेत राज्य के कई जिलों में कल रात से बारिश हो रही है. जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया है. शनिवार को दिन भर तेज धूप के साथ उमस कायम रही. इससे लोगों को परेशान हुई. हालांकि, रात को हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. मौसम विभाग के मुताबिक 25 और 26 जून को राज्यभर में भारी बारिश होगी.

दिखने लगा चक्रवात का असर, रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात का असर झारखंड पर दिखने लगा है. रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. बता दें कि मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार झारखंड में रविवार और सोमवार को कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है.

Next Article

Exit mobile version