Jharkhand Weather Forecast: रांची में बारिश का सिलसिला जारी, जानें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
रांची समेत इन जिलों में कुछ देर में होगी बारिश, गर्जन और वज्रपात की भी आशंका
रांची, देवघर, गिरिडीह, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और रामगढ़ जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.
आज और कल इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 27 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आज सिमडेगा, गुमला लोहरदगा और लातेहार जिले में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 27 जून को धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में भारी बारिश की संभावना है.
अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 जून राज्य के लगभग सभी इलाकों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे बारिश होगी. अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापामान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेसि की बढ़ोतरी हो सकती है. 28 जून को राज्य के कई स्थानों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 29 से 2 जुलाई तक राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है.
इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई प्रबल संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक धनबाद, पाकुड़, दुमका, गोड्डा और जामताड़ा जिले के कुछ भागों में कुछ देर में बारिश होगी. मौसम विभाग ने बारिश की प्रबल संभावना जताई है. वहीं वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
रांची में बारिश का सिलसिला जारी
राजधानी रांची में बारिश का सिलसिला जारी है. एक बार फिर रांची के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. हालांकि, कुछ देर में ही यह बारिश खत्म भी हो जा रही है. यह सिलसिला आज दिन भर जारी रहेगा.
धनबाद में बारिश के बाद गिरा तापामन
धनबाद में रविवार शाम को हुई बारिश के बाद तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के करीब बना हुआ है. रविवार सुबह की शुरुआत बादलों के बीच हुई. शाम चार बजे झमाझम बारिश हुई. इसके बाद धूप निकल आया. शाम पांच बजे फिर आसमान में बादल छा गए. और बारिश शुरू हुई. 20 मिनट हुई बारिश के बाद मौसम फिर साफ हो गया.
राज्य के इन इलाकों में आज भी होगी अच्छी बारिश
राजधानी रांची में कल से रुक-रुककर बारिश हो रही है. रविवार की रात से सुबह तक राजधानी के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही है बारिश से राजधानी का तापमान गिरा है और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के मध्य भाग में आज भी मानसून सक्रिय है. जिससे रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी, हजारीबाग और रामगढ़ जिले व इनके आसपास के इलाकों में आज भी अच्छी बारिश होगी.
झारखंड में मानसून सक्रिय, इन इलाकों में आज भी होगी बारिश
झारखंड के मध्य भाग में मानसून सक्रिय है. इस कारण राजधानी रांची और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में करीब 25 मिमी से अधिक बारिश हुई. वहीं, खूंटी के दियाकेल में 53, चाईबासा के दारीसाई में 37, तोरपा में 25, कुरडेग में 19, डालटनगंज में 18 मिमी के आसपास बारिश हुई. राज्य के मध्य भाग में इसके अगले एक-दो दिनों तक सक्रिय रहने की उम्मीद है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 26 और 27 को राज्य के सभी जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि नीचे रहेगा. 29 जून के बाद न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है.