लाइव अपडेट
अगले एक से तीन घंटे में इन इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आज के मौसम का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा जिले के कई भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखी जा सकती है.
लातेहार में मौसम के बदले मिजाज से प्रभावित हुई फसलें
गारू. मौसम में लगातार आ रहे बदलाव की वजह से किसान परेशान हैं. अरहर, चना सहित अन्य फसलें बर्बाद हो रही हैं. महुआ को भी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ की फसल लोगों की आमदनी का मुख्य जरिया है. महुआ व्यवसाय से जुड़े सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मौसम की मार से इस वर्ष आमदनी प्रभावित हुई है.
दो मई तक हल्के से मध्यम दर्जे की हो सकती है बारिश
रांची. राजधानी रांची सहित करीब-करीब पूरे राज्य के मौसम का मिजाज दो मई तक इसी तरह सकता है. झारखंड के ऊपर एक टर्फ बना हुआ है. इसी का असर राज्य के सभी जिलों में है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, टर्फ के कारण ही आंशिक बादल बन रहा है. दो मई तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 28 को दक्षिणी और सटे मध्य झारखंड में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. आकाश में बादल रहने के कारण लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव की उम्मीद नहीं है. बुधवार को भी राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेसि के आसपास रहा. राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि या उससे नीचे रहा.