11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Updates: झारखंड में 2-3 दिनों की बारिश के बाद बढ़ा तापमान, जानें अपने जिले का पारा

Jharkhand Weather News Live Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

आज पलामू का तापमान सबसे ज्यादा, बोकारो का सबसे कम

झारखंड में आज पलामू का तापमान सबसे ज्यादा है. आज पलामू का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, बोकारो का तापमान सबसे कम है. आज बोकारो का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस है.

झारखंड में 2-3 दिनों की बारिश के बाद बढ़ा तापमान

दो तीन दिनों की बारिश के बाद आज झारखंड के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान बढ़ेगा और लोगों को गर्मी का एहसास होगा. हालांकि, आज राज्य के लगभग सभी जिलों का तापमान 35 डिग्री के आसपास है. कुछ जिलों में 35 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज है, लेकिन हर जगह का तापमान 40 के अंदर है.

झारखंड के किस जिले में आज कितना तापमान

Jharkhand Weather Updates: झारखंड में 2-3 दिनों की बारिश के बाद बढ़ा तापमान, जानें अपने जिले का पारा
Jharkhand weather updates: झारखंड में 2-3 दिनों की बारिश के बाद बढ़ा तापमान, जानें अपने जिले का पारा 1

बोरियो में आंधी के साथ हुई तेज बारिश में उखड़ा तंबू

बोरियो प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार देर शाम आयी आंधी-बारिश में तीनमुहानी मोड़ के पास बने अस्थायी चेकपोस्ट गिर गया. इसके बाद तत्काल त्रिपाल लगाकर चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही है. चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रायसेन हांसदा ने बताया कि तत्काल तिरपाल लगाकर कार्य किया जा रहा है. चेकपोस्ट पर लगे तंबू गिरने की सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी है. जल्द ही व्यवस्था की जायेगी. फिलहाल तिरपाल से ही कार्य किया जा रहा है.

आकाशीय बिजली गिरने पर चार पशुओं की मौत, एक व्यक्ति घायल

साहेबगंज के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण बलुआ दियारा में गुरुवार की रात करीब 7 बजे तेज मुसलधार वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चार पशुओं की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति भी घायल हो गया. पशुपालक राजू चौधरी एवं विक्की चौधरी कबूतर खोपी के बताये गये है. दोनों पीड़ितों ने वरीय अधिकारियों से मुआवजे की गुहार लगायी है. इधर पुलिस सूचना पाकर मामले की छानबीन में जुटी है.

मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिस से कई पेड़ गिरे

लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार दोपहर दो बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. अचानक आयी आंधी-बारिश से लोगों को नुकसान उठाना पड़ा. आंधी की वजह से जिला मुख्यालय में लगभग दो घंटा तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बरवाडीह प्रखंड के हड़पडवा पानी टंकी के समीप आंधी की वजह से एक पेड़ गिर गया. इस घटना में एक टेंपो चालक बाल-बाल बचा. वहीं सरयू-गारू मार्ग पर कई पेड़ आंधी की वजह से धराशायी हो गये. इससे पहले गुरुवार शाम बालूमाथ, हेहेगड़ा व छिपादोहर क्षेत्र में बारिश के साथ आयी आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गये. हेहेगड़ा के मगंरदाहा गांव में कई पेड़ गिर गये.

झारखंड के कोल्हान और संताल में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि मॉनसून के दौरान झारखंड के अधिकतर जिलों में सामान्य या उससे थोड़ी कम बारिश हो सकती है. कोल्हान और संताल में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. राज्य में मॉनसून के दौरान आमतौर पर 1100 मिमी के आसपास बारिश होती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि जून में सामान्य से कम बारिश होगी.

हजारीबाग और गढ़वा में 85 किमी की रफ्तार से चली हवा, आज से फिर बढ़ेगी गर्मी

रांची. झारखंड के लोगों को भी दो-तीन दिनों से गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है. हरियाणा से एक टर्फ सिक्किम की ओर जा रहा है. इसका असर झारखंड पर भी है. इस कारण राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. शुक्रवार को हजारीबाग और गढ़वा में करीब 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. गिरिडीह में सबसे अधिक करीब 78 मिमी के आसपास बारिश हुई. बारिश के कारण राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 27 मई को राज्य के पश्चिमी तथा मध्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 28 मई से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो सकती है. 29-30 मई को मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है.

मौसम के बदले मिजाज से मेहनतकश किसानों के चेहरे में खुशी

सियाटांड़. दो दिनों से मौसम का मिजाज बदलने से न सिर्फ चिलचिलाती धूप और गर्मी से क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है, बल्कि मेहनतकश किसानों के चेहरे पर खुशी भी दिखने लगी है. माॅनसून आने में भले ही देरी हो, किंतु थोड़ी-बहुत बारिश के साथ ही किसान खेत को तैयार करने में जुट गये हैं. जमुआ प्रखंड क्षेत्र के किसान प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व हल-बैल लेकर अपने खेत तैयार करने के लिए निकल पड़ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से कभी सुबह तो कभी शाम को बारिश हो रही है. सियाटांड़ क्षेत्र के हारोडीह गांव में खेत जोत रहे प्रगतिशील किसान गुलो महतो ने बताया कि वर्तमान में हुई बारिश खरीफ फसल उत्पादन के लिए अमृत समान है. मई माह के तीसरे सप्ताह में हुई बारिश से खेत जुताई का कार्य आरंभ हो गया है.

बारिश से रामगढ़ का मौसम हुआ सुहाना

रामगढ़. रामगढ़ शहर समेत आस-पास के क्षेत्रों में बारिश होने से शुक्रवार को मौसम सुहाना हो गया. दिन के एक बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे तापमान में कमी आयी तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली.

वज्रपात से पांच की मौत, चार घायल

रांची. राज्य के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार दोपहर हुए वज्रपात से अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग झुलस गये. मृतकों में एक महिला और उसकी पुत्री भी शामिल है. बिशुनपुर प्रखंड के चिरोडीह बॉक्साइट माइंस के पास अमतीपानी निवासी सुकरा असुर मोबाइल फोन से बात कर रहा था. इसी दौरान वज्रपात हुआ, जिससे उसके मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया. इसके बाद उसके शरीर में आग लग गयी और उसकी मौत हो गयी. उसके बगल में खड़ा राम असुर भी इसकी चपेट में आ गया. गुमला प्रखंड के टोटो गांव में अमन ब्रिक्स में काम कर रहे मजदूरों पर ठनका गिरा. घटना में अंबवा निवासी मोख्तार अंसारी (55 वर्ष) की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. पूर्वी सिंहभूम के बनकटा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से शंकर सिंह (11 वर्ष, पिता-महाराज सिंह) की मौत हो गयी. उधर, धनबाद के बेंहचिया-तिलैया गांव में हुए वज्रपात से पूरण महतो की पत्नी शांति देवी (42 वर्ष) और उसकी पुत्री रिंकू कुमारी (18 वर्ष) की मौत हो गयी.

झारखंड के कई जिलों में आंधी-बारिश से बिजली की कमी

शुक्रवार की दोपहर आयी आंधी-बारिश से बिजली की मांग में भारी कमी आ गयी है. जहां पहले 2600 मेगावाट तक बिजली की मांग रहती थी, वह घटकर 1100-1200 मेगावाट तक रह गयी है. वजह है कि पांच जिलों में बिजली ही नहीं है. इनमें हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, कोडरमा व चतरा शामिल हैं. देर शाम कोडरमा के कुछ हिस्सों में बिजली बहाल की गयी है. हजारीबाग में भी बिजली बहाल करने का काम चल रहा है. दूसरी ओर आंधी-बारिश के समय रांची में पूरी तरह बिजली काट दी गयी थी. दिन के 12.45 बजे से लगभग तीन बजे तक बिजली पूरी तरह कटी रही. वहीं रांची के ग्रामीण इलाकों में अभी भी बिजली सामान्य नहीं हो पायी है. जमशेदपुर, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी, लातेहार, गढ़वा, पलामू, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां में कुछ हिस्सों में बिजली मिल रही है जबकि बड़े हिस्सों में बिजली नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें