लाइव अपडेट
बेमौसम बारिश से सब्जियों की खेती हुई बर्बाद, किसान परेशान
दो दिन तक हुई बारिश के कारण चास प्रखंड के आमूरामू, उलगोडा, लुटियाबाद, खिराबेड़ा, चाकुलिया, रामडीह, बाघडेगा, सोनाबाद सहित अन्य गांवों में सब्जी की खेती पर बुरा असर पड़ा है. किसानों की मानें तो झींगा, करेला, लौकी, खीरा, टमाटर, बैगन, प्याज सहित अन्य सब्जी बर्बाद हो गयी है. किसान दिपेन कुमार महतो, हरी रजक, विद्याधर गोराई, सुरेंद्र नाथ महतो, विजय कुमार महतो सहित अन्य ने कहा कि धान के बाद हम जीविकोपार्जन का साधन सब्जी की खेती ही है, जो बारिश के कारण बहुत हद तक नष्ट हो चुकी है. अगर आगे भी बारिश होती रही तो मूलधन भी नहीं मिल पायेगा. दो दिन की बारिश में ही 60 प्रतिशत सब्जी की खेती बर्बाद हो चुकी है.
किसानों पर दोहरी मार, मौसम व हाथियों का प्रहार
झारखंड और बंगाल बॉर्डर पर दोनों तरफ के किसानों पर दोहरी मार पर रही है. मौसम की मार से बच गये, तो हाथियों का उत्पात सबकुछ खत्म कर देता है. एक समय नक्सलियों का दहशत था. उससे छुटकारा मिला, तो हाथियों का आतंक में जी रहे हैं. किसानों का जितना नुकसान होता है, उसका एक चौथाई से कम मुआवजा मिलता है. वो भी कई माह या वर्ष के बाद. ऐसे में स्थिति यह है कि अधिकतर किसान कृषि छोड़ने लगे हैं. किसानों ने कहा हाल में ओला-वृष्टि और तेज बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा. जो बच गया उसे हाथी निवाला बन रहे हैं. हम क्या करें कुछ समझ में नहीं आता? वन विभाग नुकसान के बाद मुआवजा फॉर्म बांट कर और पटाखे देकर चला जाता है. ग्रामीणों को बड़ा टॉर्च लाइट, जला मोबिल, बड़े पटाखे, मशाल वन विभाग से समय पर नहीं मिलता है.
मौसम के बदले मिजाज से बीमार हो रहे हैं लोग, ओपीडी में बढ़ी भीड़
मौसम का बदला मिजाज लोगों को बीमार कर रहा है. बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खराश और सांस लेने की समस्या से पीड़ित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. बीमार सरकारी और निजी अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने पहुंच रहे हैं. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग सामान्य फ्लू की चपेट में सबसे ज्यादा आ रहे हैं, जिसमें बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं. रिम्स और सदर अस्पताल के ओपीडी में 20 दिन पहले की अपेक्षा मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 40 फीसदी बढ़ गयी है.
रांची समेत कई जिलों में आज मौसम रहेगा शुष्क
झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. पांच और छह अप्रैल को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भाग में बारिश हो सकती है. सात अप्रैल से मौसम शुष्क रह सकता है. झारखंड में आज सुबह का तापमान 25°C है. हवा, नमी और अन्य मौसम की स्थितियों जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए तापमान 24°C जैसा महसूस हो सकता हैं. झारखंड में सुबह बारिश की संभावना 0% है, और हवा की गति 6km/h रहेगी. आज दोपहर के समय तापमान 36°C है और यह 34°C जैसा महसूस होगा. 16km/h की हवा की गति के साथ आर्द्रता लगभग 16% रहेगी. वहीं, आज शाम का तापमान 37°C तक पहुंच जाएगा. झारखंड में शाम के समय बारिश की संभावना 0% है, साथ ही हवा की गति 8km/h रहने की संभावना है.