लाइव अपडेट
झारखंड में 1 नवंबर तक बारिश के आसार नहीं
अगले पांच दिनों तक झारखंड में बारिश के आसार नहीं हैं. राज्य के सभी जिलों में मौसम को मिजाज शुष्क रहेगा. कभी-कभी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन 1 नवंबर तक बारिश नहीं होगी.
कल से रात के तापमान में आएगी गिरावट, होगा ठंड का अहसास
झारखंड के लोगों को शनिवार की रात से ठंड का अहसास होगा. रात का पारा करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार से रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी, जबकि रात को ठंडक बढ़ेगी. इधर, गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.