लाइव अपडेट
झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम, कब होगी बारिश
झारखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा. अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. जबकि न्यूनतम तापमान में अगले चार दिनों में धीरे-धीरे गिरावट हो सकती है. 20 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन आ रहा है. इसका आंशिक असर झारखंड में भी पड़ सकता है. इससे कहीं-कहीं बादल रह सकते हैं.
24 घंटे में झारखंड के कई जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में झारखंड के कई जिलों में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश सिमडेगा में हुआ. इसके साथ ही सबसे अधिकतम तापमान जमशेदपुर में दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान रामगढ़ में दर्ज किया गया.
महानवमी व विजयादशमी को बारिश की संभावना
गुरुवार से लेकर महाअष्टमी (19 से 22 अक्तूबर) तक बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. महानवमीं व दशमी को बारिश होने की संभावना है. इधर, मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा.
झारखंड के कई जिलों में महानवमी और विजयादशमी पर होगी बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 24 अक्तूबर को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इसमें संताल परगना के साथ-साथ गिरिडीह और बोकारो के कुछ हिस्से शामिल हैं. वहीं राजधानी में बारिश का अनुमान नहीं है. 20 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन आ रहा है. इसका आंशिक असर झारखंड में भी पड़ सकता है. इससे कहीं-कहीं बादल रह सकते हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों में तापमान भी धीरे-धीरे गिरेगा. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच जायेगा और न्यूनतम तापमान भी गिर सकता है.
झारखंड में ठंड ने दी दस्तक, कई जिलों में छाया घना कोहरा
झारखंड में मौसम ने करवट ले ली है. बुधवार से ठंड का असर दिखने लगा है. गुमला जिले में सुबह को कुहासा छाया था, जिससे गाड़ी चलाने वालों को परेशानी हो रही थी. सुबह साढ़े छह बजे तक पूरा गुमला कुहासा से घिरा हुआ था. परंतु, जैसे जैसे वक्त गुजरता गया, कुहासा कम हुआ. ऐसे दिन के आठ बजे तक कुहासा का असर देखा गया. मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो गुमला में अब सुबह व शाम को ठंड का प्रभाव दिखेगा. सबसे अधिक ठंड सुबह को लगेगी. वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने कहा कि अभी तीन दिन मौसम साफ है. बादल छाये रहेंगे व हल्की बारिश हो सकती है. सुबह व शाम को कुहासा दिखेगा. परंतु, दोपहर में धूप खिली रहेगी और दोपहर में हल्की गर्मी का अहसास रहेगा. ऐसे सुबह व शाम को ठंड महसूस होगी.