लाइव अपडेट
तेज आंधी की वजह से रांची के तपोवन मंदिर के पास सिस्टम सेट गिरा, 4 लोग घायल
रांची : तेज आंधी की वजह से रांची में हादसा हुआ है. राजधानी के तपोवन मंदिर के पास साउंड सिस्टम का सेट गिर जाने से चार लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया.
आंधी-पानी के साथ रांची समेत कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज
रांची : रांची समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. आंधी- पानी के कारण मौसम सुहाना हुआ. खूंटी में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने रांची समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना जतायी है.
राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में होगी बारिश
झारखंड में आज 30 मार्च को दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
खूंटी में आज और कल बारिश की संभावना
खूंटी. रामनवमी के अवसर पर खूंटी में बारिश की संभावना जतायी गयी है. कृषि विज्ञान केंद्र ने 30 मार्च से एक अप्रैल तक खूंटी जिले में हल्के और मध्यम स्तर के बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ राजन चौधरी ने कहा कि कहीं-कहीं बिजली के साथ मेघ गर्जन और 20 से 30 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं. उन्होंने किसानों को तैयार रबी फसल की कटाई करने को कहा.
रामनवमी के दौरान बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने मौसम के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुसार सुंदरगढ़ जिले में 30 मार्च को येलो तथा 31 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बिजली, तूफान के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना है. इधर शहर में रामनवमी की तैयारियां चल रही हैं. 30 मार्च को जहां पूजा है वहीं, 31 मार्च को मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला जाना है. जिसके लिए सभी अखाड़ा समितियों की ओर से तैयारी चल रही है. रोजाना सुबह खेल-करतब के लिए अभ्यास किया जा रहा है. मौसम विभाग ने सुंदरगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी जिला झारसुगुड़ा, संबलपुर, क्योंझर के लिए भी यह चेतावनी जारी की है. इसी तरह 31 मार्च यानी शुक्रवार को जिले में तेज हवाओं के साथ ही बारिश की संभावना भी जतायी है.
रामनवमी पर बदलेगा मौसम
रामनवमी के दिन रांची में गुरुवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है. राजधानी सहित आसपास के इलाकों में दोपहर के बाद हल्की बारिश हो सकती है. हवा की गति सामान्य से अधिक रहेगी. वहीं, 31 मार्च को झारखंड के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. गर्जन और वज्रपात का भी पूर्वानुमान है. इस दिन हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर तक रह सकती है. एक अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
एक अप्रैल तक हो सकती है बारिश
30 मार्च को दक्षिणी और सटे हुए मध्य भाग (रांची और आसपास) में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. लोगों से सचेत रहने को कहा गया है. किसानों से मौसम केंद्र ने आग्रह किया है कि खेती-बारी की योजना इसी हिसाब से बनायें. 31 मार्च को अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री सेसि तक गिर सकता है. दो अप्रैल से मौसम साफ होगा.