Jharkhand Weather: दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो डिप्रेशन, आज से बारिश के आसार

Jharkhand Weather: दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो डिप्रेशन की वजह से झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 17 और 18 अक्टूबर को झारखंड में बारिश के आसार हैं.

By Guru Swarup Mishra | October 17, 2024 7:09 AM

Jharkhand Weather: रांची-दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो डिप्रेशन का असर झारखंड में दिख रहा है. कहीं काले बादल छाए हुए हैं, तो कहीं बारिश हो रही है. 17 और 18 अक्टूबर को संताल परगना और कोल्हान प्रमंडल में बारिश के आसार हैं. इसके बाद लो डिप्रेशन के कमजोर होने की वजह से 19 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा.

लो डिप्रेशन का झारखंड में असर

मौसम केंद्र रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि झारखंड में पिछले कुछ दिनों से दोपहर और उसके बाद से मौसम का मिजाज बदल रहा है और रांची समेत अन्य क्षेत्रों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल रही है. इसकी वजह ये है कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो डिप्रेशन बना हुआ है. इससे बंगाल की खाड़ी से झारखंड में नमी आ रही है. यही कारण है कि इसका असर राज्य में दिख रहा है. कहीं-कहीं बादल दिख रहे हैं, तो कहीं बारिश हो रही है.

17 और 18 अक्टूबर को बारिश के आसार

बुधवार की दोपहर के बाद रांची में मौसम का मिजाज बदला और गरज के साथ बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 17 और 18 अक्टूबर को कोल्हान और संताल परगना प्रमंडल में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

19 अक्टूबर से साफ होगा मौसम

दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो डिप्रेशन के कमजोर होते ही 19 अक्टूबर से मौसम साफ होने का अनुमान है. 22 अक्टूबर तक बारिश थम जाएगी. मौसम शुष्क रहेगा. मौसम में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.

Also Read: Jharkhand Weather Alert: रांची में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट

Also Read: Jharkhand Weather Alert: रांची समेत नौ जिलों में कुछ ही देर में बारिश के आसार, वज्रपात की चेतावनी

Next Article

Exit mobile version