Jharkhand Weather: क्या झारखंड में मौसम फिर लेगा करवट ? वैज्ञानिकों ने जतायी आशंका, जानें आज का वेदर

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के कई जिलों में शुक्रवार को भी घना कोहरा छाया रहेगा. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. साथ ही मौसम विज्ञानिकों ने न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना जतायी है.

By Sameer Oraon | January 10, 2025 7:00 AM

रांची : झारखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आफत मचा रखा है. स्थिति ये है कि सभी जिलों का न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हुई है. दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं का भी जबरदस्त असर राजधानी समेत कई इलाकों में देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने न्यूनतम तापमान में बड़े बदलावों की संभावना जतायी है. साथ ही साथ शुक्रवार को राज्य के उत्तरी भागों में भी घना कोहरा के आसार हैं. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना है. इसके बाद अगले 3 दिनों में इसमें धीरे धीरे 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इस बीच राजधानी का न्यूनतम पारा 10 डिग्री के आसपास रह सकता है. जबकि राज्य के बाकी इलाकों में सुबह सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है. दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ हो जाएगा.

झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीते 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम

वहीं, अगर बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे झारखंड में मौसम शुष्क रहा. जबकि कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा भी देखने को मिला. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान लोहरदगा में 3.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

किन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा

जिन जिलों में घना कोहरा की संभावना है उसमें गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिला शामिल है. मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में लोगों को वाहन चलाते समय सतर्क रहने की जरूरत है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में अभी और सताएगी सर्दी, 2-3 डिग्री गिरेगा तापमान

Next Article

Exit mobile version