Jharkhand Weather: झारखंड में आज करवट बदलेगा मौसम, इन इलाकों में बारिश के आसार, जानें कल से कैसा रहेगा

अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में राजधानी का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है.

By Sameer Oraon | April 14, 2024 9:27 AM
an image

रांची : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने के आसार हैं. रांची मौसम केंद्र की मानें तो रविवार को राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) तथा उससे सटे मध्य हिस्से में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. हालांकि, कल से पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. 19 अप्रैल तक राज्य में कोई बारिश का अनुमान नहीं है. बादल और बारिश के बाद तापमान धीरे-धीरे चढ़ना शुरू होगा.

अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में राजधानी का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेसि रहा. अगले कुछ दिनों तक इसमें दो से तीन डिग्री सेसि बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को गर्मी से मिली राहत, लेकिन इस दिन से फिर बढ़ेगा तापमान

15 अप्रैल से कैसा रहेगा रांची का मौसम

रांची के मौसम की बात करें, तो यहां भी 15 अप्रैल से आसमान साफ हो जाएगा. मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो 15 अप्रैल को बढ़कर 37 डिग्री हो सकता है. वहीं, 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान घटकर 36 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि इस दिन न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 23 डिग्री हो जाएगा.

गढ़वा में तेज हवा व बारिश से मौसम बदला, 16 से बढ़ेगी गर्मी

गढ़वा जिले में एक बार पुन: मौसम में बदलाव हुआ है. गत शुक्रवार से आकाश में बादल छाये रहने के साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. विशेषकर मझिआंव, कांडी से लेकर सोन के तटीय क्षेत्र तक कमोबेश बारिश हुई है. शनिवार को भी आकाश में बादल छाने के साथ तेज हवा एवं बूंदा-बांदी हुई है.

इससे कुछ समय के लिए लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 अप्रैल तक यही स्थिति बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहेगा. इसके बाद 16 अप्रैल से अचानक तापमान में वृद्धि का अनुमान है. 16 और 17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Exit mobile version