Jharkhand Weather Forecast: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि झारखंड के उत्तरी हिस्से में न्यूनतम तापमान में अगले 2-3 दिन में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है. इसके बाद तापमान फिर से बढ़ने लगेगा. राज्य के शेष भागों में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं.
मौसम केंद्र के मुताबिक 28 जनवरी तक राज्य में सुबह के समय धुंध रहेगा. हालांकि, बाद में आसमान साफ हो जायेगा. इसके बाद 29 जनवरी और 30 जनवरी को आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि, बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. फिलहाल, मौसम केंद्र ने 1 फरवरी 2023 तक के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. कहा है कि राजधानी रांची में 30 जनवरी तक अधिकतम तापमान 29 और 30 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. रांची का तापमान 2.6 डिग्री घटा मौसम विभाग ने बताया कि 26 जनवरी को रांची का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है. हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान में 1.9 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अगले दो दिनों के दौरान देवघर, धनबाद, दुमका समेत कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. रांची और आसपास के इलाके में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।. 29 जनवरी तक मौसम साफ रहने और 30 से 31 जनवरी को आंशिक बादल छा सकते है.