Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसून फिर हुआ सक्रिय, रांची समेत इन जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान

झारखंड के कई जिलों में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है. इसके बाद मॉनसून थोड़ा कमजोर हो सकता है. राजधानी रांची में सोमवार शाम झमाझम बारिश देखने को मिली है.

By Sameer Oraon | August 13, 2024 10:18 AM

रांची: झारखंड में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इस कारण आज से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. सोमवार को भी रांची में झमाझम बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि 13 अगस्त को राजधानी रांची के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 16 अगस्त के बाद ही मॉनसून थोड़ा कमजोर हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 13 अगस्त यानी कि मंगलवार को राजधानी के अलावा गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रांची, लोहरदगा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

14 और 15 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अनुमान

जबकि 14 अगस्त को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 15 अगस्त को देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 16 अगस्त को सरायकेला-खरसांवा, रांची, बोकारो, जामताड़ा, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में भी कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

धनबाद में हुई 92 मिमी बारिश

सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहा. धनबाद में करीब 92 मिमी बारिश हुई. इसके अतिरिक्त गोविंदपुर में 74, डालटनगंज में 70, बालूमाथ में 65, महेशपुर में 60, मझगांव में 55, लातेहार में 55 मिमी बारिश हुई. राजधानी में भी शाम के बाद अच्छी बारिश हुई. दिन भर आकाश में बादल रहा. देर शाम तक राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रही.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम? देवघर, धनबाद समेत आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Next Article

Exit mobile version