Jharkhand Weather : 122 दिनों बाद झारखंड से विदा हुआ मॉनसून, लेकिन इस तारीख को बारिश का अनुमान, बढ़ेगी ठंड

झारखंड में आधिकारिक रूप से मॉनसून की विदाई हो चली है. 12 जून को झारखंड में मॉनसून प्रवेश किया था. अब राज्य में बारिश 16 और 17 तारीख को बारिश की संभावना बन रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2021 11:23 AM

रांची : झारखंड से सोमवार को आधिकारिक रूप से मॉनसून की विदाई हो गयी. 12 जून को झारखंड में मॉनसून प्रवेश किया और 122 दिनों तक रहा. मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, इस बार मॉनसून के दौरान पूरे राज्य में अच्छी बारिश हुई. इससे नदी-तालाबों में भी जलस्तर बढ़ा.

कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश से किसानों को नुकसान भी हुआ. उन्होंने बताया कि 11 से 14 अक्तूबर तक मौसम शुष्क रहेगा. 15 अक्तूबर से हल्की बारिश हो सकती है. उत्तरी अंडमान सागर में चक्रवात बन रहा है. यह प्रबल होते हुए निम्न दवाब के साथ दक्षिणी ओड़िशा पहुंचेगा. इससे झारखंड में भी बारिश हो सकती है.

16 और 17 को पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है. अभी तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह व शाम में सिहरन रहेगी. एक अक्तूबर से पोस्ट मॉनसून के दौरान 59 मिमी के आसपास बारिश हुई. यह सामान्य से अधिक है. सामान्यत: 45 मिमी के आसपास बारिश होनी चाहिए.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version