Jharkhand Weather: पूरे झारखंड में छाया मॉनसून, आज इन इलाकों में बारिश की सभावना

झारखंड में 30 जून को पलामू के साथ-साथ चतरा, हजारीबाग, कोडरमा आदि इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. एक जुलाई को संताल परगना वाले इलाके में भारी बारिश का अनुमान है.

By Sameer Oraon | June 29, 2024 8:30 AM

रांची : मॉनसून ने पूरे झारखंड कवर कर लिया है. इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गयी. 21 जून संताल के रास्ते मॉनसून ने राज्य में कदम रखा था. जिसके बाद मॉनसून की हवा कोल्हान होते हुए सभी जगहों पर फैल गयी. मौसम विभाग ने 29 जून यानी शनिवार को करीब सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जतायी है. उनका कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है. इस कारण निम्न दबाव भी बन गया है. इसका मूवमेंट उत्तर-पूर्वी दिशा में है. राजस्थान से भी एक निम्न दबाव बना हुआ है. यह मध्य प्रदेश होते हुए झाखंड से गुजर रहा है. इसका असर भी अगले कुछ दिनों तक होने की उम्मीद है. इसके अलगे कुछ दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्से में बारिश होगी.

30 जून को इन इलाकों में भारी बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि 29 जून को राज्य के करीब-करीब सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 29 को राज्य के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. 30 को पलामू के साथ-साथ चतरा, हजारीबाग, कोडरमा आदि इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. एक जुलाई को संताल परगना वाले इलाके में भारी बारिश का अनुमान है.

सभी जिलों का तापमान हुआ 40 से नीचे

राजधानी सहित राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. सबसे अधिक तापमान पलामू का रहा. वहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेसि के करीब रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेसि के आसपास रहा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि बारिश के कारण तापमान और गिरेगा. अगले दो-तीन दिनों में राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि से भी नीचे जा सकता है.

देवघर में झमाझम बारिश, कल से मॉनसून तेज होने की संभावना

शुक्रवार की रात 8:30 बजे से देवघर व मधुपुर सहित अन्य इलाके में झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. देवघर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक घंटे तक बारिश हुई. देर रात तक आठ एमएम बारिश हुई है. बारिश से मौसम भी सुहाना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार 29 जून को आठ एमएम बारिश होगी, जबकि 30 जून को 10 एमएम, एक जुलाई को 20 एमएम, दो जुलाई को 30 एमएम व तीन जुलाई को 25 एमएम बारिश होने की संभावना है. एक जुलाई से मॉनसून परवान पर रहने की संभावना है. एक जुलाई से तीन जुलाई तक तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है, अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री दर्ज होने का अनुमान है.

Also Read: Jharkhand Weather: इन जिलों में आज अच्छी बारिश के आसार, रांचीवासियों को मॉनसून के लिए अभी करना होगा इंतजार

Next Article

Exit mobile version