झारखंड में बना मॉनसून टर्फ, अब अगले 6 दिनों तक राज्य के इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान
केंद्रीय मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पहला मानसून टर्फ पंजाब से झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बन गया है. दूसरा मॉनसून टर्फ पूर्वी उत्तरप्रदेश से झारखंड की अोर बना है. तीसरा मॉनसून टर्फ बंगाल की खाड़ी से झारखंड होते हुए ओड़िशा की ओर बना है. वहीं चौथा मॉनसून टर्फ झारखंड से ही आंध्रप्रदेश की ओर बन गया है.
Jharkhand Weather News Today, Jharkhand Weather Forecast रांची : देश के चार हिस्सों से मॉनसून टर्फ बनने से झारखंड में गुरुवार से मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है. चार तरफ से मॉनसून टर्फ बनने से इसका असर लगभग सभी जिलों में पड़ रहा है. इससे सभी जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है. इसका असर अगले छह दिन तक रहने की संभावना है. नौ जुलाई को दक्षिण झारखंड में कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
केंद्रीय मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पहला मानसून टर्फ पंजाब से झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बन गया है. दूसरा मॉनसून टर्फ पूर्वी उत्तरप्रदेश से झारखंड की अोर बना है. तीसरा मॉनसून टर्फ बंगाल की खाड़ी से झारखंड होते हुए ओड़िशा की ओर बना है. वहीं चौथा मॉनसून टर्फ झारखंड से ही आंध्रप्रदेश की ओर बन गया है.
अब तक झारखंड में 329.2 मिमी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जून 2021 से आठ जुलाई 2021 तक झारखंड में अौसत 329.2 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि इस समय सामान्य वर्षा का रिकार्ड 276.6 मिमी दर्ज है. यानी झारखंड में अब तक 52.6 मिमी बारिश अधिक हो गयी है, जिसका प्रतिशत 19 है.
वज्रपात होने से राज्य में चार की मौत
रांची में गुरुवार को रुक-रुक कर 12 मिमी बारिश हुई, जबकि राज्य में आज सबसे अधिक पाकुड़ (पकुड़िया) में 82 मिमी बारिश दर्ज की गयी. रांची से बाहर कई इलाकों में वज्रपात होने से जान-माल को काफी नुकसान हुआ है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी है. इनमें गोड्डा में दो किसान, देवघर में एक व पाकुड़ में एक व्यक्ति शामिल हैं.
Posted By : Sameer Oraon