17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: झारखंड में संताल परगना के रास्ते 2 दिन देरी से आएगा मानसून, रांची में इस दिन से होगी बारिश

Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून इस बार 2 दिन की देरी से आएगा. बंगाल से यह संताल परगना के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा. रांची में 16-17 को बारिश होगी.

Jharkhand Weather: केरल से चला मानसून फिलहाल सिलीगुड़ी-दार्जीलिंग के पास स्थिर हो गया है. धीरे-धीरे इसके सिक्किम की ओर बढ़ने की संभावना है. जबकि, दो दिन के अंदर ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने की उम्मीद जतायी गयी है.

Jharkhand Weather: बंगाल की तरफ से झारखंड में आएगा मानसून

झारखंड में पश्चिम बंगाल की तरफ से संताल परगना के रास्ते मानसून प्रवेश करेगा. लेकिन, इसके झारखंड पहुंचने में अब 2 दिन और विलंब होने की संभावना है. यानी झारखंड में अब मानसून के 16-17 जून को प्रवेश करने की संभावना है.

16-17 जून से पहले प्री मानसून बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार, 16-17 जून से पहले प्री मानसून बारिश होने की उम्मीद है. विभाग ने यह भी संभावना जतायी है कि जून में जितना विलंब से मानसून प्रवेश करेगा, उतना इसके सितंबर-अक्तूबर तक विस्तार की संभावना है.

कहीं बारिश, तेज हवा व वज्रपात, तो कहीं लू से लोग बेहाल

झारखंड के कई जिलों में तेज हवा व वज्रपात के बीच हल्की बारिश हो रही है, तो कहीं लू (HEAT WAVE) की स्थिति बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक भी मौसम के इस हाल पर सकते में हैं. पिछले 24 घंटे में धनबाद स्थित राजदाह में 40.3 मिमी और जमशेदपुर में 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है, जबकि पलामू-गढ़वा में लू चलने से लोग बेहाल हैं.

गढ़वा में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेंटीग्रेड

पलामू का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेसि रहा, वहीं गढ़वा व अन्य इलाकों में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. बादल छाये रहने से उमस भी बढ़ी है. राज्य के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा. वहीं, बोकारो, खूंटी और सिमडेगा में तेज हवा के साथ-साथ वज्रपात व हल्की बारिश हुई है. कहीं-कहीं तो हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक रही.

रांची में 11 से 13 जून तक वर्षा की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जो झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल की तरफ चल रहा है. इससे 7 जून को राज्य के दक्षिणी और मध्य भाग में दोपहर बाद हल्के बादल छाये रह सकते हैं. वहीं, रांची के कई क्षेत्रों में 11 से 13 जून तक बारिश होने की संभावना है.

प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

शहरतापमान डिग्री सेसि में
गढ़वा43.9
सरायकेला41.6
पश्चिम सिंहभूम40.1
जमशेदपुर39.4
पलामू39.4
गोड्डा38.6
सिमडेगा38.4
रामगढ़38.4
खूंटी38.0
बहरागोड़ा38.0
देवघर37.7
गुमला37.4
चतरा37.2
पाकुड़37.1
हजारीबाग37.0
बोकारो36.6
लातेहार36.3
रांची36.2
गिरिडीह36.2
लोहरदगा36.2
जामताड़ा35.7
साहिबगंज34.9
धनबाद34.3

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: मानसून आने से पहले 18 जिलों में लू का प्रकोप, 20 लोगों की मौत, जानें कब मिलेगी HEAT WAVE से राहत

Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को गर्मी से मिली राहत, लेकिन इस दिन से फिर बढ़ेगा तापमान

Jharkhand Weather: 45 मिनट की बारिश में रांची जलमग्न, सड़कों पर बहने लगा नाली का काला पानी, जानें मानसून कब पहुंचेगा झारखंड

Jharkhand Weather: बदला मौसम, रांची को गर्मी से मिली राहत, झारखंड में 24 तक बारिश के आसार

आने वाले 4 दिनों तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान, पढ़ें IMD अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें