Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसून कमजोर, 21 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसून के कमजोर रहने के कारण बुधवार को कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें, तो 21 जुलाई को कोल्हान में तेज बारिश हो सकती है. भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | July 18, 2024 7:00 AM
an image

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में अभी भी मॉनसून कमजोर ही है. यही वजह है कि बुधवार को भी राज्य के कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई. 21 जुलाई को कोल्हान क्षेत्र में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक 23 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं.

झारखंड में कई स्थानों पर हुई हल्की बारिश

झारखंड में बुधवार को भी मॉनसून की गतिविधि कमजोर रही. इस कारण पूरे राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई. पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ में सबसे अधिक 30 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई.

21 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 21 जुलाई को झारखंड के दक्षिणी हिस्से (कोल्हान) में तेज बारिश हो सकती है. इस दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. शेष जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

23 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार

23 जुलाई तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आकाश में बादल और बारिश के कारण लगभग सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.

Also Read: Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया निम्न दबाव का क्षेत्र, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में रांची से गुजर रहा मॉनसून का ट्रफ, राजधानी समेत कई जगहों पर आज भारी बारिश का अलर्ट

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, रांची एवं पलामू समेत छह जिलों में कुछ ही देर में बारिश, वज्रपात की आशंका

Exit mobile version