Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में मॉनसून कमजोर हो गया है. एक-दो जिलों को छोड़कर मंगलवार को कई जिलों में बारिश नहीं हुई. राजधानी रांची में छिटपुट बारिश हुई है. पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम का मिजाज 19 जुलाई तक इसी तरह रह सकता है. 20 जुलाई के बाद मॉनसून गति पकड़ सकता है और झमाझम बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक गोड्डा में 32 मिमी बारिश हुई. वहीं, अड़की में करीब 22 मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची में दो मिमी के आसपास बारिश हुई.
20 जुलाई के बाद मॉनसून पकड़ेगा गति
मौसम केंद्र ने अनुमान लगाया है कि 19 जुलाई तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. 20 जुलाई के बाद एक बार फिर मॉनसून के गति पकड़ने की उम्मीद है. इसके बाद राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. बारिश के कारण राजधानी का तापमान गिर गया है. मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर का 33 तथा डालटनगंज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम केंद्र का ये है पूर्वानुमान
मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले दो-तीन दिनों तक राजधानी रांची का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार हो जायेगा. वहीं, राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर और 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है.