Loading election data...

Jharkhand Weather: चाईबासा, पाकुड़ और साहिबगंज से गुजर रहा मानसून, 26 को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Jharkhand Weather: मानसून झारखंड के चाईबासा, पाकुड़ और साहिबगंज से गुजर रहा है. 26 जून को कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

By Mithilesh Jha | June 24, 2024 5:16 PM

Jharkhand Weather Forecast: मानसून झारखंड के चाईबासा, पाकुड़ और साहिबगंज से गुजर रहा है. 26 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन दोनों हिस्से के लिए येलो अलर्ट और कुछ अन्य हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश एवं वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

झारखंड के इन इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को सोमवार (24 जून) को बताया कि 26 जून को झारखंड में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ वज्रपात हो सकता है. गरज के साथ बारिश भी होने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है.

संताल परगना, कोल्हान, धनबाद और गिरिडीह में होगी भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बुधवार को झारखंड के संताल परगा के देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के अलावा धनबाद एवं गिरिडीह जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं सिमडेगा जिले में भी कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

27 और 28 जून को भी तेज हवाओं के साथ वज्रपात-वर्षा होगी

इसके बाद 27 और 28 जून को भी झारखंड में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ वज्रपात एवं वर्षा होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अगले 5 दिन तक झारखंड में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 25 जून को कहीं-कहीं गरज के साथ 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

सबसे ज्यादा 45.2 मिमी वर्षा पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडूंगी में

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर आंधी भी चली. पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडूंगी में सबसे ज्यादा 45.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. उच्चतम तापमान गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया, जो 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेंटीग्रेड रांची में दर्ज किया गया.

कल का मौसम कैसा रहेगा रांची में

राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो कल का मौसम सुहाना रह सकता है. रांची में 25 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन में दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

झारखंड में सामान्य से 65 फीसदी कम हुई मानसून की वर्षा

झारखंड में 1 जून 2024 से 24 जून 2024 के बीच सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि मानसून के सीजन में इस बार अब तक सामान्य से 65 फीसदी कम वर्षा हुई है. इस अवधि में आमतौर पर 132.2 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन 46.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. मानसून की बेरुखी से किसानों की चिंता अभी से बढ़ गई है.

Also Read

Monsoon in Jharkhand: झारखंड में 65 फीसदी कम बरसा मानसून, जानें आपके जिले में कितनी हुई वर्षा

Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में कल भारी बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल

Ranchi Rain: सीएम सर, देखिए समंदर बन गया, आधे घंटे की बारिश में हरमू रोड जलमग्न

Jharkhand Weather: सावधान! रांची शहर में बारिश और वज्रपात का मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Kal ka Mausam : झारखंड की ओर बढ़ रहा मानसून, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Next Article

Exit mobile version