Jharkhand Weather Forecast : रांची में अब तक 207 मिमी से अधिक वर्षा, 21 जून तक मॉनसून रहेगा सक्रिय, लेकिन कल से राज्य के इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 20 जून के आसपास राजधानी के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. रांची में जून माह में अब तक 207 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. राज्य में सबसे अधिक बारिश पलामू प्रमंडल के हरिहरगंज में हुई. वहां 78.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. राजधानी के आसपास के कई प्रखंडों में अच्छी बारिश हुई. मांडर में 18 मिमी के आसपास बारिश हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2021 12:19 PM

Monsoon Update In Jharkhand, IMD Weather Forecast Jharkhand रांची : झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मंगलवार को राजधानी समेत कई जिलों में बारिश हुई. रांची में दिन में रात सा नजारा दिखा. दोपहर 12 बजे के आसपास आसमान काले बादलों से ढंक गया. वहीं, मेन रोड, अपर बाजार, रातू रोड, कांके रोड आदि इलाकों में झमाझम बारिश हुई. कोकर, बरियातू, बीआइटी, बूटी मोड़ समेत अन्य इलाके में शाम में जोरदार बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 20 जून के आसपास राजधानी के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. रांची में जून माह में अब तक 207 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. राज्य में सबसे अधिक बारिश पलामू प्रमंडल के हरिहरगंज में हुई. वहां 78.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. राजधानी के आसपास के कई प्रखंडों में अच्छी बारिश हुई. मांडर में 18 मिमी के आसपास बारिश हुई.

मौसम विभाग ने कहा है कि 21 जून तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. 16 से 19 तक राज्य के लगभग सभी स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. उत्तरी तथा दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 17 जून को राज्य के उत्तरी, मध्य और दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में मॉनसून ज्यादा सक्रिय रहेगा. 18 जून को उत्तरी या मध्य भागों में ज्यादा असर रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

कहां-कहां कितनी बारिश :

हरिहरगंज में 78.3, गढ़वा में 72.6, चंद्रपुरा में 55, बालूमाथ में 51, तिलैया में 33, मसानजोर में 28, दुमका में 28, जरमुंडी में 22 व मांडर में 18 मिमी बारिश हुई.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version