Jharkhand Weather Forecast News: सावधान! झारखंड में मंगलवार से फिर शुरू होगी बारिश, अलर्ट जारी

झारखंड में एक बार फिर मंगलवार से बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक 11 से 13 अक्टूबर तक राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की संभावना जतायी है. हालांकि, इस दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है.

By Samir Ranjan | October 10, 2022 5:58 PM

Jharkhand Weather Forecast News: मंगलवार (11 अक्टूबर, 2022) से झारखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव आयेगा. मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक 11 से 13 अक्टूबर तक राज्य के कई भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है. 14 अक्टूबर को बारिश में कुछ कमी आयेगा और उसके बाद मौसम साफ होगा.

11 से 13 अक्टूबर तक राज्य में बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ था जिसके कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से झारखंड में मंगलवार से इसका असर देखने को मिलेगा. कहा कि 11 से 13 अक्टूबर तक राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, 14 अक्टूबर से बारिश में कुछ कमी देखने को मिलेगा. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. हालांकि, इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी नहीं है. लेकिन, तीन दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

उन्होंने लोगों से बारिश के दौरान सतर्क रहने की अपील की है. कहा कि तीन दिनों की बारिश में गर्जन के साथ वज्रपात भी होंगे. इस कारण बारिश के दौरान घर से बाहर न निकले. वहीं, किसानों को भी बारिश के दौरान खेत में जाने से परहेज करने की अपील की है.

Also Read: Prabhat Khabar Special: झारखंड में 21 हजार गरीबों तक सिमट कर रह गयी पेट्रोल सब्सिडी योजना, जानें कारण

चक्रधरपुर में 10 मिलीमीटर रिकॉर्ड दर्ज

मौसम वैज्ञानिक श्री आनंद ने कहा कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में कुछ स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश देखने को मिली है. सबसे अधिक बारिश 10 मिलीमीटर पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में रिकॉर्ड दर्ज की गयी है. वहीं, देवघर में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि दुमका में न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version