Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. रविवार को राज्य के कई इलाके में बारिश हुई. गिरिडीह के पालीगंज में सबसे अधिक करीब 65 मिमी बारिश हुई. वहीं गुमला, बोकारो, धनबाद समेत कई जिलों में बारिश हुई. राजधानी में दोपहर बाद कई इलाके में मौसम का मिजाज बदला. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी में शाम तक तीन मिमी बारिश हुई थी.
सोमवार को राज्य के कई जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पांच सितंबर को भी राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी में 10 सितंबर तक सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेसि के बीच होगा.
Also Read: कोल्हान में बिजली सप्लाई में आ रही दिक्कत, तो इन हेल्पलाइन नंबर पर करें डायल, जल्द मिलेगा समाधान
खराब मौसम के कारण दिल्ली-रांची विमान कोलकाता परिवर्तित
राजधानी में हुई बारिश व खराब मौसम के कारण दिल्ली से रांची आनेवाला विमान डायवर्ट कर दिया गया है. शाम के 5.25 में रांची आनेवाला आइ फाइव 559 एयर एशिया का विमान कोलकाता परिवर्तित हो गया. यह विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के उपर चक्कर मारने के बाद इसे परिवर्तित कर दिया गया. विमान के विलंब से आने के कारण यह विमान आइ फाइव 560 रांची-दिल्ली विमान को शाम 5.55 बजे उड़ना था, लेकिन रात 9.07 मिनट पर उड़ा.जिससे यात्री परेशान रहे. दिल्ली-रांची इंडिगो शाम 6.10 की बजाये 6.42 में आया.इस कारण से रांची-दिल्ली इंडिगो शाम को 6.40 की जगह 7.59 में उड़ा. रांची-दिल्ली गो फस्र्ट दिन में 1.45 की जगह 2.19 में उड़ा. मुंबई-रांची इंडिगो शाम 4.10 की बजाये शाम 5.03 में पहुंचा.रांची-मुंबई इंडिगो शाम 4.40 की जगह 6.32 में उड़ा. हैदराबाद रांची इंडिगो शाम 7.15 की जगह 7.35 में आया. इस कारण से रांची-हैदराबाद इंडिगो शाम 7.45 की जगह 8.31 में उड़ा. रांची-पुणे रात के 8.45 की जगह 9.02 में उड़ा.
Posted By: Samir Ranjan.