Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast News: सर्दी में भी गर्मी का एहसास, जानें इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम

नये साल के पहले और दूसरे दिन झारखंड में मौसम सामान्य रहेगा. अधिक ठंड नहीं पड़ने से लोग घरों से बाहर निकल कर मौज-मस्ती कर पाएंगे. मौसम केंद्र, रांची ने नये साल में सुबह में कोहरे के बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना जतायी है. हालांकि, एहतियात बरतने की सलाह भी दी गयी है.

By Samir Ranjan | December 27, 2022 11:07 PM

Jharkhand Weather Forecast News: नये साल में अब कुछ दिन ही शेष रह गये हैं. ऐसे में लोग मौज-मस्ती के लिए घरों से निकलने को बेताब हैं. लेकिन, उन्हें यह चिंता सता रही है कि इस बार मौसम कैसा रहेगा. क्या वीकेंड का मजा ले पाएंगे या ठंड में ठिठुरने को विवश होंगे. मौसम केंद्र, रांची ने नये साल में कोहरे या धुंघ के बाद मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. ऐसे में लोग नये साल का जमकर मजा उठा सकते हैं.

28 दिसंबर को राज्य के पूर्वी भाग में छाएगा कोहरा

मौसम केंद्र, रांची की माने तो 28 दिसंबर को सुबह में धुंध और मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, राज्य के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाने का पूर्वानुमान है. वहीं, 29 से लेकर 31 दिसंबर तक सुबह में धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम केंद्र ने इनदिनों मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है.

नये साल में साफ रहेगा मौसम

वहीं, नये साल के पहले और दूसरे दिन की बात करें, तो एक जनवरी, 2023 को सुबह में कोहरे या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, दूसरी जनवरी, 2023 की बात करें, तो इस दिन में सुबह में कोहरे या धुंध के बाद मौसम साफ हो जाएगा.

Also Read: Hemant Soren Government@3 Years : झारखंड के 10 लाख किसानों को 3500 रुपये की मिलेगी आर्थिक मदद, जानें कैसे

मंगलवार को जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस

मंगलवार को जमशेदपुर सबसे गर्म शहर रहा. दोपहर ढाई बजे तक यहां का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, शाम साढ़े पांच बजे तीन डिग्री की गिरावट दर्ज कर अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. वहीं, डालटनगंज में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस और रांची में 23.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तामपान रहा. इसके अलावा न्यूनतम तापमान खूंटी में 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

हजारीबाग के कोनेर में 4.4 मिलीमीटर हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश हजारीबाग के कोनेर में हुई. यहां 4.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम डालटनगंज और बोकारो थर्मल में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version