13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast News: 16 अगस्त तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, रांची में हुई 47 mm बारिश

आगामी 16 अगस्त तक झारखंड में अच्छी बारिश का अनुमान है. राज्य के ऊपर एक विक्षोभ बना हुआ है. इस कारण बारिश हो रही है. राजधानी रांची में अब तक 47 मिमी बारिश हुई है. हालांकि, एक जून से 10 अगस्त, 2022 तक पूरे राज्य में 319 मिमी बारिश हुई है. जबकि अब तक 607 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.

Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र, रांची ने 16 अगस्त तक राज्य के सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, 13 अगस्त को राज्य के मध्य और दक्षिणी भागों तथा 14 अगस्त को राज्य के दक्षिणी, पश्चिमी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

राज्य के ऊपर बना है विक्षोभ

पिछले दो दिनों से करीब-करीब पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हो रही है. राज्य के ऊपर एक विक्षोभ बना हुआ है. इस कारण बारिश हो रही है. 12 को इसके थोड़ा कमजोर होने की उम्मीद है. इसके बाद एक और विक्षोभ बन रहा है. इस कारण 16 अगस्त तक अच्छी बारिश हो सकती है.

बारिश से किसानों के चेहरे पर कुछ उम्मीद दिखी

राजधानी रांची में बुधवार को करीब 47 मिमी बारिश हुई. वहीं, जमशेदपुर में भी 35 मिमी से अधिक बारिश हुई. दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों को चेहरे पर कुछ उम्मीद भी दिखी है. किसानों को उम्मीद है कि दो-तीन और बारिश हुई, तो खाने भर धान लगा सकते हैं.

Also Read: कम बारिश से सरायकेला-खरसावां जिला में सुखाड़ की स्थिति, खरीफ फसल प्रभावित, जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

दिन भर होती रही बारिश

राजधानी और आसपास के कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को दिन भर बारिश होती रही. रुक-रुक कर तेज बारिश हुई. बारिश का असर जनजीवन पर भी दिखा. ग्रामीण लोग खेतों में उतरे. रूक-रूककर यह बारिश सुबह से लेकर शाम तक होती रही. इस बारिश के कारण राजधानी रांची शहर के कई इलाकों में नाली का काला पानी सड़कों पर बहता रहा. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन भर हुई इस बारिश के कारण सड़कों पर अन्य दिनों की तुलना में भीड़भाड़ भी कम दिखी.

राज्य के सभी स्थानों पर होगी अच्छी बारिश

मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक अानंद ने बताया कि झारखंड में मानसून सक्रिय रहेगा. करीब-करीब सभी स्थानों पर बारिश होगी. 13 अगस्त से एक बार नया सिस्टम बना रहा है. इस कारण पूरे राज्य में बारिश होगी. आनेवाले पांचों दिन अच्छी बारिश होगी. झारखंड में तेज हवाओं का झोंका भी चल सकता है. इसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हवा चल सकती है. 13 और 14 अगस्त को कई दक्षिणी मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जो सिस्टम बन रहा है. नार्थ ईस्ट की ओर दिशा में है. कमी दूर हो सकती है.

इन जिलों में भारी बारिश

13 अगस्त को राज्य के मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) और दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 14 अगस्त को राज्य के दक्षिणी, पश्चिमी (पलामू प्रमंडल) और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: महिला सशक्तीकरण की मिसाल बनी गुमला की मंजू उरांव हुई सम्मानित, प्रशासन ने एक लाख का KCC लोन किया स्वीकृत

अब तक 319 मिमी हुई है बारिश

पूरे राज्य में 319 मिमी बारिश हुई है. अब तक 607 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. अब तक राज्य में सामान्य से करीब 47 मिमी बारिश कम हुई है. वहीं, राजधानी में 450 तथा जमशेदपुर में 636 मिमी से अधिक बारिश हो गयी है. डालटनगंज में 348, बोकारो में 328 तथा चाईबासा में 461 मिमी बारिश अब तक हो गयी है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें