Jharkhand Weather Forecast News: दिखने लगा निम्न दबाव का असर, आज से भारी बारिश का अनुमान
बंगाल की खाड़ी में आये साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण बने निम्न दबाव का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. मौसम केंद्र ने 12 से 14 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके तहत यलो अलर्ट जारी किया गया है.
Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में बंगाल की खाड़ी में आये साइक्लोनिक सरकुलेशन (Cyclonic Circulation) का असर दिखने लगा है. इससे बने निम्न दबाव का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि सोमवार और मंगलवार को राजधानी में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अतिरिक्त राज्य के उत्तरी हिस्सों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 14 सितंबर को संताल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
राजधानी में दिन भर रुक-रुक कर होती रही बारिश
राजधानी में भी इसके कारण दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. राजधानी में करीब पांच मिमी बारिश हुई. वहीं, जमशेदपुर में छह मिमी की बारिश हुई. बारिश के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 25.6 तथा न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेसि रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मात्र तीन डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा.
मौसम केंद्र ने यलो अलर्ट किया जारी
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने से मौसम में परिवर्तन हुआ है. इसको लेकर मौसम केंद्र, रांची ने यलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत 12 सितंबर को राज्य के दक्षिणी भाग यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा, मध्य झारखंड के रांची के अलावा बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़ और उत्तर-पूर्वी झारखंड के देवधर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्टा, जामताड़ा, पाकुड, साहेबगंज में भारी बारिश होगी.
लोगों को सतर्क रहने की अपील
मौसम केंद्र ने यलो 12 से 14 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की अपील की गयी है. साथ ही कहा कि खराब मौसम की स्थिति में लोग घर से अनावश्यक बाहर न निकले. वहीं, 15 और 16 को राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना भी जतायी गयी है.