16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में अभी कोहरे से नहीं मिलेगी राहत, हल्की बारिश की भी है संभावना

झारखंड में 15 जनवरी तक कोहरे से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हाेने का अनुमान है. मौसम केंद्र, रांची की मानें, तो सुबह में अभी कोहरा रहेगा, लेकिन बाद में आसमान साफ रहने पर मौसम शुष्क रहेगा.

Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में कोहरे से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी. हालांकि, सुबह में कोहरा रहेगा, लेकिन बाद में आसमान साफ होने पर कोहरे से कुछ हद तक राहत मिलेगी. वहीं, राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है. कोहरे के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है. इस कारण लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है. दूसरी ओर, कई ट्रेन रद्द हुए हैं.

अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली

मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बादल आने और पूरबइया हवा चलने के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी झारखंड की ओर आ रही थी. इन कारणों के कारण सुबह में घना कोहरा देखने को मिला. धूप खिली नहीं होने के कारण भी अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली.

15 जनवरी तक रहेगा कोहरा

उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी 15 जनवरी, 2023 तक कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. कहा कि सुबह में कोहरे मिलेगी, लेकिन बाद में आसमान साफ होने पर कोहरे से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल, राज्य में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है. कहा कि उत्तरी भाग के साथ-साथ कोल्हान के क्षेत्र में घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, रांची और आसपास के क्षेत्र में हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे के साथ बीच में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.

Also Read: जमशेदपुर की हवा सांस लेने लायक नहीं, PM 10 की मात्रा 400 से अधिक, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

अगले पांच दिन मौसम रहेगा शुष्क

उन्होंने कहा कि झारखंड में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा. अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में पारा चार से पांच डिग्री तक गिर सकता है. पलामू क्षेत्र के उत्तरी भाग में सबसे पहले न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके दूसरे दिन रांची और उसके आसपास के क्षेत्र, उसके बाद में दक्षिणी झारखंड जमशेदपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

पिछले 24 घंटे का हाल

माैसम केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार, पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा और कहीं-कहीं पर घने कोहरे भी देखने को मिले हैं. अधिकतर जगहों में अधिकतम तापमान में गिरावट आयी. जमशेदपुर में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान खूंटी में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर में कमी के कारण ठंड अधिक

उन्होंने कहा कि तापमान में आयी गिरावट के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच के अंतर में कमी आयी. इस कारण लोगों को ठंड अधिक महसूस हो रही है. बादलों के कारण भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पूरे झारखंड में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली.

Also Read: झारखंड के सड़कों पर लगेंगे बॉडीवर्न कैमरा, ब्रेथ एनलाइजर समेत ये उपकरण, मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

कई ट्रेन रद्द

गुरुवार को ट्रेन संख्या (03591) बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल, ट्रेन संख्या (08151) टाटानगर-बरकाकाना, ट्रेन संख्या (08195) टाटानगर-हटिया, ट्रेन संख्या (12873) हटिया-आनंद विहार टर्मिनल और ट्रेन संख्या (18020) धनबाद- झाड़ग्राम ट्रेनें रद्द रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें