Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में 11 अक्टूबर तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, जानें जिलावार स्थिति
झारखंड में आगामी 11 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक इस दौरान राज्य के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हालांकि, छह और सात के बाद बारिश के असर में कमी की संभावना जतायी है.
Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में आगामी 11 अक्टूबर तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक, छह से 11 अक्टूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, छह और सात अक्टूबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात की संभावना जतायी है. हालांकि, इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी नहीं है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखा असर
मालूम हो कि बंगाल की खाड़ी से आये साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में दिखा. राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में बुधवार को भी बारिश हुई. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें, तो बंगाल की खाड़ी मं साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया था. इस कारण मंगलवार और बुधवार को बारिश हुई. लेकिन, अब साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दबाव कमजोर पड़ने लगा है.
छह और सात को बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र, रांची ने छह और सात अक्टूबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. वहीं, आठ से लेकर 11 अक्टूबर तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है.
Also Read: Vijayadashami 2022: बारिश भी नहीं रोक पायी रावण को जलने से, आतिशबाजी के बीच साहिबगंज में जल गया रावण
बुधवार को कई जिलों में बारिश की संभावना
बुधवार को रांची समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी. सुबह से ही राजधानी रांची में कभी धूप, तो कभी बादल छाये रहने की लुकाछिपी दिखती रही. बुधवार की अहले सुबध बारिश भी हुई. इसके अलावा गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, पाकुड़, दुमका और सिमडेगा जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जतायी. वहीं, साहिबगंज में भी रूक-रूककर बारिश हुई. विजयादशमी के मौके पर रावण दहन के कार्यक्रम में बारिश ने बाधा पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह के आगे हल्की बारिश टिक नहीं पायी.