Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में महापर्व छठ पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या बारिश डालेगी खलल ?
झारखंड में महापर्व छठ 30 व 31 अक्टूबर को है. मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 अक्टूबर को भी आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. इस सप्ताह सुबह में कोहरा या धुंध रहेगा, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में इस हफ्ते बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम शुष्क रहने की संभावना है और आसमान साफ रहेगा. महापर्व छठ 30 व 31 अक्टूबर को है. मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 अक्टूबर को भी आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. इस सप्ताह सुबह में कोहरा या धुंध रहेगा, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.
महापर्व छठ पर आसमान रहेगा साफ
झारखंड में दिवाली की खुशियां मनाने के बाद लोग महापर्व छठ की तैयारी में जुट गए हैं. इसी हफ्ते 30 व 31 अक्टूबर को नेम निष्ठा और लोकआस्था का महापर्व छठ है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 30 व 31 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. इस तरह बारिश के आसार नहीं हैं.
26 से 31 अक्टूबर तक शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 26 और 27 अक्टूबर को सुबह में कोहरा या धुंध रहेगा. बाद में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. 28 और 29 अक्टूबर को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 अक्टूबर को भी आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.
कहीं-कहीं हुई हल्के दर्जे की बारिश
पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा 8.2 मिमी पुटकी (धनबाद) में दर्ज की गयी है. सर्वाधिक उच्चतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस खूंटी में दर्ज किया गया.