Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 24 जून तक ऐसा ही रहेगा मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

केंद्रीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक, अभिषेक आनंद के अनुसार, पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय है. इस वर्ष सामान्य से भी अधिक बारिश हुई है. अमूमन 15 जून तक 65 से 70 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस वर्ष 81 से 129 मिमी से भी अधिक बारिश हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोडरमा में सबसे अधिक 141.6 मिमी बारिश हुई. एक जून से 17 जून तक रांची में 210.3 मिमी वर्षा हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2021 9:57 AM

Weather News Jharkhand रांची : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने व झारखंड में मॉनसून के सक्रिय रहने के कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 जून तक मॉनसून की बारिश होती रहेगी. इस बीच झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना व्यक्त की गयी है. जबकि, कई जिलों में वज्रपात की भी आशंका है. इधर, राजधानी में रुक-रुक कर बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है.

केंद्रीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक, अभिषेक आनंद के अनुसार, पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय है. इस वर्ष सामान्य से भी अधिक बारिश हुई है. अमूमन 15 जून तक 65 से 70 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस वर्ष 81 से 129 मिमी से भी अधिक बारिश हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोडरमा में सबसे अधिक 141.6 मिमी बारिश हुई. एक जून से 17 जून तक रांची में 210.3 मिमी वर्षा हुई है.

वहीं, जमशेदपुर में 133.2 मिमी, डालटेनगंज में 245.9 मिमी, बोकारो में 156.2 मिमी व चाईबासा में 61.1 मिमी बारिश हुई है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि राज्य में अगले चार से पांच दिनों के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आयेगा. 19 जून को देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, पलामू आदि इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. अन्य जगहों पर 21 जून तक रुक-रुक व कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

वर्ष 2011 में जून माह में 588 मिमी बारिश हुई थी

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो रांची में पिछले 17 दिन में 210.3 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि वर्ष 2020 में रांची में पूरे जून माह में 311.1 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 2013 में जून माह में 360.7 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 2011 में 588 मिमी बारिश हुई थी. 2019 में 124 मिमी, 2018 में 110.6 मिमी, 2017 में 172.3 मिमी, 2016 में 158.2 मिमी, 2015 में 281.7 मिमी, 2014 में 175.8 मिमी बारिश हुई थी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version