Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 25 अगस्त तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, जानें अपने जिले का हाल

झारखंड में बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम केंद्र ने आगामी 25 अगस्त तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. बारिश और तेज हवा को देखते हुए मौसम केंद्र ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 7:01 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा है. मौसम केंद्र ने 23 से 25 अगस्त तक पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. इसको देखते हुए मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, रविवार को भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. हालांकि, निम्न दबाव का क्षेत्र जो झारखंड के ऊपर केंद्रित था, वह अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर चला गया है.

इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना

मौसम केंद्र ने रविवार को राज्य के धनबाद, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गिरिडीह, गोड्डा, देवघर और साहिबगंज जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने की भी उम्मीद जतायी है. मौसम केंद्र के मुताबिक, हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलने की संभावना जतायी गयी है.

रांची में 100 मिलीमीटर से अधिक हुई बारिश

बता दें कि राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में करीब 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. इस दौरान हवा की गति अधिकतम 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रही. लगातार करीब 24 घंटे तक तेज हवा चलने से सबसे अधिक क्षति हुई है. राजधानी में 100 से अधिक पेड़ टूट कर या उखड़ कर गिर गये. वहीं, कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Also Read: झारखंड में भारी बारिश के बाद जलप्रपातों की बढ़ी खूबसूरती, देखिए मन मोहती तस्वीरें

सतर्क और सावधान रहने की लोगों से अपील

लगातार बारिश को देखते हुए मौसम केंद्र ने लोगों से आग्रह किया है कि सतर्क और सावधान रहें. साथ ही लोगों से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अपील की है. इसके अलावा पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है. किसानों से अपील की गयी है कि किसान भाई-बहन अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version