रांची : झारखंड के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले एक सप्ताह तक इसी तरह राजधानी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि सात से नौ जून तक रांची और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी पड़ेगी. इस दौरान यहां का तापमान 42 डिग्री सेसि या इससे अधिक हो सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है.
वहीं, अगर हम अभी के राज्य की मौजूदा स्थिति को देखें तो करीब करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि या इससे अधिक हो गया है. डालटनगंज और गढ़वा तो सबसे गर्मी पड़ रही है. वहां का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेसि से अधिक हो गया है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान के आधार पर राजधानी सहित अन्य जिलों में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है.
राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बारिश
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजधानी में आज हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम काफी सुहावना हो जाएगा. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं. कई इलाकों में वज्रपात भी हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इन इलाकों में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी गयी है इस अवधि में वे पेड़ के नीचे न रहें. न ही खुले आसमान के नीचे रहे. अगर आप इस दौरान गाड़ी चला रहे हैं तो गाड़ी रोककर किसी सुरक्षित स्थान पर चलें जाएं. क्योंकि हवा चलते समय कई बार पेड़ की टहनी टूटने का डर रहता है, जिससे कि आप चोटिल हो सकते हैं.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में कल से फिर चलेगी लू, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट