झारखंड में चार डिग्री तक गिरेगा पारा, इन इलाकों में छाया रहेगा कोहरा, यलो अलर्ट जारी
राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेसि के आसपास है. चार दिनों में इसका 10 डिग्री सेसि या इससे नीचे चले जाने की उम्मीद है. 10 जनवरी को राजधानी में बादल छाये रहने के आसार है.
रांची : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने लगा है. इसका बहुत अधिक असर झारखंड में नहीं पड़ेगा. कहीं-कहीं बादल छाये रहेंगे. राजधानी रांची में 10 जनवरी तक बादल छाये रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहेगा. अभी बारिश के आसार नहीं है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 जनवरी के बाद रांची सहित अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान लगातार गिर सकता है. अगले चार दिनों में राजधानी का न्यूनतम तापमान करीब चार डिग्री सेसि गिर सकता है. कोहरे की स्थिति को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्से को छोड़कर सभी जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रह सकता है. इसको लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है.
10 डिग्री सेसि से नीचे जा सकता है पारा :
अभी राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेसि के आसपास है. चार दिनों में इसका 10 डिग्री सेसि या इससे नीचे चले जाने की उम्मीद है. 10 जनवरी को राजधानी में बादल छाये रहने के आसार है. इस दिन न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेसि तक जा सकता है. अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राज्य के कई हिस्सों में मकर संक्रांति के दिन बादल छाया रह सकता है.