झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

बादल व बारिश के कारण दो दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेसि की गिरावट हुई है. रविवार को भी रांची समेत राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2024 8:07 AM

रांची : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में संताल परगना और उत्तरी झारखंड के कई हिस्सों में बारिश हुई. लिट्टीपाड़ा में 21 मिमी, महेशपुर में 12 व जरमुंडी में नौ मिमी बारिश हुई. हजारीबाग व चतरा में भी बारिश हुई. 27 फरवरी को राजधानी रांची और आसपास के इलाके में भी गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.

पिछले कई दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. बादल व बारिश के कारण दो दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेसि की गिरावट हुई है. रविवार को भी रांची समेत राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि रहा. वहीं, राजधानी का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा.

किसानों के लिए सलाह

बीएयू के वैज्ञानिकों ने मौसम की स्थिति को देखते हुए किसानों को सलाह दी है. राज्य में एक-दो दिनों में ओलावृष्टि की संभावना है. इससे खड़ी फसल गिर सकती है. फल भी गिर सकते हैं. भारी वर्षा या ओलावृष्टि से सब्जियों की नर्सरी बचाने के लिए पॉलीथिन का कवर लगा दें या पुआल से ढंक दें. वर्षा के बाद फसलों में यूरिया का छिड़काव करें. गेहूं में रतुआ रोग लग सकता है. इससे बचने के लिए फसल में डाइथेन एम-45 (2.5 ग्राम प्रति लीटर) की दर से छिड़काव करें.

जिला अधिकतम न्यूनतम

बोकारो 25.9 14.7
चतरा 23.1 14
देवघर 24.1 14.2
धनबाद 25.5 15.4
गढ़वा 24.9 13.3
हजारीबाग 23.2 12.8
खूंटी 25.3 12.9
लातेहार 25.5 12.9
लोहरदगा 22.2 12.9
पलामू 25.6 13.9

रामगढ़ 24.4 14.2

Next Article

Exit mobile version