Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत, कब से हैं बारिश के आसार?

मौसम केंद्र के अनुसार 20 अप्रैल से झारखंड में मौसम में बदलाव हो सकता है. बारिश होने की उम्मीद है. 19 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2023 6:10 AM

रांची. मौसम केंद्र के अनुसार 20 अप्रैल से झारखंड में मौसम में बदलाव हो सकता है. बारिश होने की उम्मीद है. 19 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 20 से 22 अप्रैल तक राजधानी रांची समेत सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. रविवार को भी राजधानी और आसपास के इलाकों में बादल छाये रहे. बादल के कारण उमस बढ़ी रही.

तपती गर्मी से परेशानी

गर्मी है कि कम होने का नाम नहीं ले रही. आसमान में बादलों का हलचल है, पर बारिश का नामो निशान नहीं है. गर्मी से इंसान ही नहीं, जानवर भी परेशान है. इंसान छतरी के सहारे धूप से बचने की कोशिश कर रहा, जबकि जानवर गहरे पानी में उतर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे. मौसम केंद्र के अनुसार 20 अप्रैल से झारखंड में मौसम में बदलाव हो सकता है. बारिश होने की उम्मीद है. 19 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने की मांग

पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने की मांग मुख्यमंत्री से की है. उन्होंने कहा कि तापमान में वृद्धि के साथ-साथ गर्म हवाओं के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से दोपहर तक तापमान में बढ़ोतरी से बसों में स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों की हालत खराब हो रही है. राजधानी सहित पूरे राज्य में 42 डिग्री तापमान पहुंच गया है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा जरूरी है. पठन-पाठन भी जरूरी है. इसलिए मुख्यमंत्री बच्चों की परेशानी को देखते हुए पूरे राज्य के स्कूलों का संचालन सुबह सात से 10.30 बजे तक करने का आदेश जारी करें.

Next Article

Exit mobile version