Jharkhand Weather Forecast : मौसम का मिजाज बदलने से झारखंड में लोगों को राहत, 5 डिग्री तक गिरा पारा, जानिए कब तक ऐसा ही रहेगा मौसम
संताल, कोल्हान और पलामू प्रमंडल के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार हो गया था, जो गिर कर 35 से 37 डिग्री सेसि के बीच आ गया है. इससे मौसम सुहाना हो गया है. धनबाद में करीब 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया. संताल परगना के कई जिलों में भी अच्छी बारिश हुई.
Weather In Jharkhand, IMD weather forecast रांची : झारखंड के तकरीबन हर जिले में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश हुई. वहीं हवा की गति सामान्य से तेज रही है. सोमवार को राजधानी सहित कई जिलों में हवा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कुछ देर के लिए चली. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. कई जिलों में सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर गया है.
संताल, कोल्हान और पलामू प्रमंडल के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार हो गया था, जो गिर कर 35 से 37 डिग्री सेसि के बीच आ गया है. इससे मौसम सुहाना हो गया है. धनबाद में करीब 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया. संताल परगना के कई जिलों में भी अच्छी बारिश हुई.
सात मई तक तेज हवा चलेगी :
मौसम केंद्र के अनुसार, सात मई तक राज्य के कई जिलों में हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. इससे कई स्थानों पर नुकसान भी हो सकता है. गर्जन के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. आठ मई के बाद आकाश में आंशिक बादल छाये रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेसि के बीच रहेगा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
अधिकतम तापमान
रांची 36.4
जमशेदपुर 36.4
डालटनगंज 37.6
बोकारो 34.5
चाईबासा 39.4
दुमका 36.6
रामगढ़ 35.8
हजारीबाग 36.2
पाकुड़ 35.7
Posted By : Sameer Oraon