15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: झमाझम बारिश से बदला मिजाज, PM Modi के देवघर आगमन पर कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि आज सोमवार को देवघर, दुमका, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन भी होगा और वज्रपात की भी आशंका है.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड की राजधानी रांची में तेज धूप के बाद दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश होने लगी. इससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. रांची समेत अन्य कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं. झारखंड में 17 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 11 व 12 जुलाई को राज्य में बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आ रहे हैं.

बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि आज सोमवार को देवघर, दुमका, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन भी होगा और वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में जब भी घर से बाहर निकलें, तो संभलकर रहें. मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर शरण लें.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी के साथ बाबा नगरी में मंच साझा करने वालों के लिए ये टेस्ट है अनिवार्य

12 जुलाई को वज्रपात की आशंका

मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम केंद्र के अनुसार 14 और 15 जुलाई को झारखंड के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 11 और 12 जुलाई को कई स्थानों पर वज्रपात का पूर्वानुमान है. राज्य के कई जिलों में अभी भी बारिश की स्थिति अच्छी नहीं है.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit:पीएम मोदी को क्या भेंट करेंगे सांसद निशिकांत दुबे, CM हेमंत सोरेन ऐसे करेंगे स्वागत

राजधानी रांची में राहत की बारिश

लंबे समय के बाद राजधानी रांची में मॉनसून का असर दिखा. रविवार को दिनभर आकाश में बादल छाये रहे. राजधानी रांची में 28 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गयी. दोपहर के बाद राजधानी रांची के करीब-करीब सभी हिस्सों में बारिश हुई. इससे किसानों को बिचड़ा बचाने में राहत मिली.

Also Read: JEE Main Result 2022: जमशेदपुर के सृजन रंजन बने कोल्हान टॉपर, JEE एडवांस का ये है प्लान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें