Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में आज से शीतलहर चलने की संभावना, जानें रांची में कैसा रहेगा मौसम
Jharkhand Weather: झारखंड के कई इलाकों में आज से शीत लहर चलने की संभावना जतायी गयी है. सुबह में अन्य दिनों की तरह ही कोहरा छाया रहेगा. दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो जाएगा.
रांची : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर भले ही समाप्त हो गया है लेकिन ठंड कम नहीं हुआ है. बीते 24 घंटों में राज्य का पारा गिरकर 9.5 हो गया. मौसम विभाग की मानें तो ठंड से अभी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. शुक्रवार को भी मौसम में कोई बड़े बदलाव के आसार तो नजर नहीं आ रहे हैं. अन्य दिनों की तरह ही सुबह कोहरा छाया रहेगा. धीरे धीरे आसमान साफ होता जाएगा, लेकिन कल से राज्य के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है.
पश्चिमी और उत्तर पूर्व के कुछ जिलों में शीत लहर चलने की संभावना
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि राजधानी में सुबह सुबह कोहरा छाने के बाद मौसम साफ हो जाएगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहेगी. जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकती है. वहीं, शुक्रवार और शनिवार को राज्य के पश्चिमी और उत्तर पूर्व के कुछ जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं.
Also Read: Kal Ka Mausam: 24 घंटे में झारखंड में 4.5 डिग्री गिरा तापमान, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
15 दिसंबर तक रांची का तापमान रह सकता है आठ से नौ डिग्री के बीच
15 दिसंबर तक राजधानी का न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बुधवार को कांके का पारा न्यूनतम तापमान 5.4 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि बीएयू तापमान मापने का यंत्र लगा हुआ है. यहां दिनभर मौसम रिकॉर्ड होता रहता है.
मैक्लुस्कीगंज में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज
झारखंड के मैक्लुस्कीगंज में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कड़ाके की सर्दी का आगाज शुरू हो गया है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कनकनी बढ़ी है. सर्द हवाओं के कारण लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. गुरुवार की सुबह मैक्लुस्कीगंज में लगभग 5:57 बजे न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दिन के 12 बजे अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट आएगी.
Also Read: झारखंड के 10 जिलों में 4 दिन तक शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट