रांची : झारखंड में इन दिनों ठंड की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. दिन-प्रतिदिन राज्य का तापमान गिरता ही जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है. लेकिन 8 दिसंबर से कई जिलों में बारिश के आसार जताये गये हैं.
शनिवार को इन इलाकों में बारिश का अनुमान
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार से झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और उससे सटे कई इलाकों में हल्के दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है. 9 दिसंबर को भी बारिश का दौरा जारी रहेगा. हालांकि, 10 दिसंबर से आसमान के साफ रहने की संभावना है.
Also Read: Jharkhand News: लोहरदगा में ACB की बड़ी कार्रवाई, बड़ा बाबू 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
किन-किन जिलों में बारिश की है संभावना
पलामू
गढ़वा
चतरा
कोडरमा
लातेहार
लोहरदगा
रांची
किस जिले में कितना रहा न्यूनतम तापमान
राजधानी रांची में गुरुवार का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था. उसी तरह जमशेदपुर में 17 डिग्री, धनबाद में 12 और बोकारो में 11 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञानिकों में बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने की सलाह दी है. खासकर उन लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गयी है जो सांस की समस्या से जूझ रहे हैं.
Also Read: रांची-नई दिल्ली राजधानी और गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खुशखबरी