Jharkhand Weather Update: झारखंड में 2 मार्च से फिर होगी बारिश, अलर्ट जारी

झारखंड में 2 मार्च से फिर बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसका असर तीन मार्च तक देखने को मिलेगा. इस दौरान कई इलाकों में मेघगर्जन भी होगी.

By Sameer Oraon | February 28, 2024 6:44 PM

झारखंड में बीते 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त असर देखने को मिला है. हालांकि, आज राज्य के कई जिलों में मौसम साफ रहा. मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि एक से दो दिन अभी बारिश नहीं होगी. लेकिन दो मार्च से कई इलाकों में फिर बारिश की संभावना जतायी जा रही है. इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि कल आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गढ़वा-पलामू में भारी नुकसान हुआ था. वहीं, दो बच्चों की मौत हो गयी थी.

पश्चिमी विक्षोभ का फिर दिखेगा का असर

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर एक फिर देखने को मिलेगा. 2 मार्च से राज्य के कई इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसका असर तीन मार्च तक रहेगा. इस दौरान राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने कहा है कि कई जगहों पर मेघगर्जन होगी.

गढ़वा, पलामू और लोहरदगा में भारी नुकसान

बता दें कि मंगलवार को तेज बारिश और आंधी की वजह से गढ़वा और पलामू में भारी नुकसान हुआ है. इस कारण कई इलाकों में बिजली बाधित भी रही. वहीं, पलामू जिले की बात करें तो जिले के कई इलाकों में ओले पड़े. जबकि लोहरदगा में तेज आंधी से कई घरों के एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गये थे. कई जगहों पर पेड़ की डालियां घरों पर गिरने से काफी नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version