Jharkhand Weather Forecast: दिवाली पर झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या है पूर्वानुमान
झारखंड में 24 अक्टूबर को दिवाली है. राज्य के दक्षिण पूर्वी, उत्तर पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं (अधिकतम 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
Jharkhand Weather Forecast: दिवाली 24 अक्टूबर को है. झारखंड के उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी (कोल्हान व संथाल क्षेत्र) भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, जबकि शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा. राज्य के दक्षिण पूर्वी, उत्तर पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं (अधिकतम 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
आसमान में छाये रहेंगे बादल
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दिवाली को लेकर मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं, वहीं कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड में दिवाली के मौके पर सामान्यत: बादल छाए रहेंगे. उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी (कोल्हान व संथाल क्षेत्र) भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, जबकि शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा. राज्य के दक्षिण पूर्वी, उत्तर पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं (अधिकतम 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चल सकती हैं.
तापमान को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दिवाली के दिन झारखंड में अधिकतम तापमान 26-32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 17-24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Also Read: जुस्को श्रमिक यूनियन चुनाव : कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठा विपक्ष, अनियमितता को लेकर किया हंगामा
छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें, तो दिवाली के दिन झारखंड की राजधानी रांची में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे और मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा. रांची का अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.