रांची : मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है. धीरे-धीरे मौसम गर्म होने लगा है. सोमवार को राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि से पार रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान पिछले कुछ दिनों से 28-29 डिग्री सेसि के बीच चल रहा था. यह 31 डिग्री सेसि पहुंच गया. राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेसि तक पहुंच गया है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि 16 और 17 मार्च को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे पूर्व 13 मार्च से आकाश में बादल आ सकता है. बादल आने के बाद अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है.
जमशेदपुर का तापमान सबसे अधिक
जमशेदपुर का तापमान सबसे अधिक हो गया है. वहां सोमवार को अधिकतम तामपान 35 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. डालटनगंज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेसि रहा. देवघर, गढ़वा और गोड्डा का तापमान भी 33 डिग्री सेसि अधिक हो गया है. पाकुड़ का तापमान तो 35 डिग्री सेसि भी अधिक हो गया है.